कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की परंपरागत सीट अमेठी से उपचुनाव लड़ सकती हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. अगर वह दोनों जगह से जीत जाते हैं, तो अमेठी सीट छोड़ देंगे. ऐसे में होने वाले उपचुनाव में प्रियंका गांधी अमेठी से उतर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दिए जाने के मामले में CEC और चुनाव आयुक्त आमने-सामने
एक इंटरव्यू में कांग्रेस महासचिव ने दिए उपचुनाव लड़ने के संकेत
अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने इस बात के संकेत दिए. रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका से पूछा गया कि अगर राहुल गांधी अमेठी और वायनाड, दोनों सीट से चुनाव जीत जाएं तो क्या वह अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं? इस पर प्रियंका ने कहा कि यह कोई चुनौती नहीं है. हालांकि उन्होंने कहा कि इसका फैसला तब होगा जब मेरा भाई दोनों में से कोई एक सीट छोड़ेगा. तब इस पर चर्चा होगी.'
यह भी पढ़ेंः पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान बोले- फिर मोदी सरकार आई तो जनसंख्या नियंत्रण कानून बनेगा
पहले भी हुई है वाराणसी से लड़ने की चर्चा
हालांकि इस साल सक्रिय राजनीति में उतरने के साथ ही प्रियंका गांधी की वाराणसी से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर रही. अंतिम समय तक यही माना जाता रहा कि कांग्रेस महासचिव की नई जिम्मेदारी के साथ-साथ प्रियंका वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देकर गणित बिगाड़ने का काम करेंगी. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन कराने के साथ ही वहां से अजय राय को कांग्रेस टिकट दे दिया गया. तब यह भी कहा गया था कि इससे कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी निराश भी हुए थे
HIGHLIGHTS
- एक साक्षात्कार में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, अमेठी कोई चुनौती नहीं.
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी और वायनाड से लड़ रहे हैं चुनाव.
- पीएम नरेंद्र मोदी के भी खिलाफ लड़ने की चर्चा थी प्रियंका गांधी की.
Source : News Nation Bureau