पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से 13 सीटों के रुझान लगभग सामने आ चुके हैं. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 8 सीट पर कांग्रेस, 4 पर अकाली दल-बीजेपी और 1 सीट पर आप के भगवंत मान आगे चल रहे हैं. बता दें कि राज्य में कुल 278 प्रत्याशी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरदासपुर सीट पर फिल्म एक्टर सनी देओल को उतारा था. इस सीट पर सनी देओल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ से आगे चल रहे हैं.
किस सीट पर कौन आगे
शाम 5:40 बजे- गुरदासपुर से सनी देओल कांग्रेस के सुनील जाखड़ से 77107 वोट से आगे चल रहे हैं. बठिंडा से अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर 21399 वोट से आगे हैं. आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के मनीष तिवारी बीजेपी के प्रेम सिंह चंदूमाजरा से 47352 से आगे चल रहे हैं.
शाम 5 बजे: गुरदासपुर से सनी देओल कांग्रेस के सुनील जाखड़ से 77107 वोट से आगे चल रहे हैं. बठिंडा से अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर 21399 वोट से आगे हैं. आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के मनीष तिवारी बीजेपी के प्रेम सिंह चंदूमाजरा से 46919 से आगे चल रहे हैं.
दोपहर 3:10 बजे: गुरदासपुर से सनी देओल कांग्रेस के सुनील जाखड़ से 84711 वोट से आगे चल रहे हैं. बठिंडा से अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर 21412 वोट से आगे हैं. आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के मनीष तिवारी बीजेपी के प्रेम सिंह चंदूमाजरा से 46632 से आगे चल रहे हैं.
12:10 बजे: गुरदासपुर से सनी देओल-52154, संगरूर से भगवंत मान-50994, पटियाला से परनीत कौर-93358, बठिंडा हरसिमरत कौर-8035, लुधियाना से रवनीत बिट्टू-43815, आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी-25170, अमृतसर से गुरजीत औजला-50426, फरीदकोट से मोहम्मद सदीक-41192, फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह-40658, फिरोजपुर से सुखबीर बादल-101144, होशियारपुर से सोम प्रकाश-19754, खडूर साहिब से जसबीर सिंह-85902 और जालंधर में संतोख सिंह चौधरी-8644 से आगे.
11:10 बजे: गुरदासपुर से सनी देओल-40523, संगरूर से भगवंत मान-33535, पटियाला से परनीत कौर-48628, बठिंडा हरसिमरत कौर-6655, लुधियाना से रवनीत बिट्टू-23529, आनंदपुर साहिब से मनीष तिवारी-11570, अमृतसर से गुरजीत औजला-27998, फरीदकोट से मोहम्मद सदीक-24676, फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह-27730, फिरोजपुर से सुखबीर बादल-59795, होशियारपुर से सोम प्रकाश-12806, खडूर साहिब से जसबीर सिंह-55864 और जालंधर में संतोख सिंह चौधरी-7057 से आगे.
9:00 बजे: सामने आए 11 सीटों के रुझान में पटियाला से परनीत की बढ़त कम होकर 1498 की रह गई. संगरूर में कांग्रेस के केवल सिंह पर आप के भगवंत मान ने 1417 की बढ़त बनाई. बठिंडा में कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा पर भाजपा-शिअद उम्मीदवार हरसिमरत कौर ने 926 की बढ़त बनाई. आनंदपुर साहिब में मनीष तिवारी ने 135 वोटों की बढ़त बनाई. फिरोजपुर में कांग्रेस के शेर सिंह घुबाया पर शिअद प्रधान सुखबीर बादल 1195 वोटों से आगे थे, वहीं खडूर साहिब ने कमाल कर जसबीर सिंह ने 10309 की लीड ली है.
8:30 बजे: पहला रुझान खडूर साहिब से आया. शुरुआती रुझान में कांग्रेस के जसबीर सिंह डिम्पा शिअद-भाजपा की बीबी जागीर कौर से 721 वोटों से आगे थे. सनी देओल का स्टारडम काम आया भारतीय जनता पार्टी ने गुरदासपुर सीट से एक्टर सनी देओल को उतारा. इस सीट का सनी देओल का मुकाबला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ से है. सनी को इस चुनाव में अपने स्टारडम और धर्मेंद्र के बेटे होने का फायदा मिला है. सनी ने इस चुनाव में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर बड़ी बढ़त बना ली है.
बठिंडा सीट पर बरकरार रह सकता है बादल परिवार का कब्जा
बठिंडा सीट लगभग दो दशक से ज्यादा समय से बादल परिवार का गढ़ रही है. इस चुनाव में भी हरसिमरत कौर जीतती हुई दिखाई दे रही हैं. बता दें कि 2009 में बठिंडा सीट से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रनिंदर सिंह को हराकर पहली बार लोकसभा पहुंची थी. 2014 में शिअद छोड़कर कांग्रेसी बने मनप्रीत बादल को 19 हजार वोट अंतर से हराया था. गौरतलब है कि पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीटें हैं. इन 13 सीटों में बीजेपी 3 और अकाली दल 10 सीट पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस और आप सभी 13 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 6 सीट, कांग्रेस को 3 और आम आदमी पार्टी को 4 सीट मिली थीं.
HIGHLIGHTS
- पंजाब में 278 उम्मीदवार मैदान में, गुरदासपुर में सनी देओल जीत की ओर
- 2 करोड़ 8 लाख वोटर्स में से 65.84 फीसदी ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल
- बठिंडा सीट से अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर जीतती हुई नजर आ रही है
Source : Dhirendra Kumar