Rahul Gandhi Nomination live: उत्तर प्रदेश के अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों को लेकर चला आ रहा सस्पेंस कांग्रेस ने आज यानी शुक्रवार को खत्म कर दिया. कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस की पारंपरिक सीट रायबरेली से खुद राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे. राहुल गांधी ने आज दोपहर 2 बजे रायबरेली के लिए नामांकन किया है. राहुल गांधी के नामांकन के समय सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
Congress releases another list of candidates for the upcoming #LokSabhaElections2024
Rahul Gandhi to contest from Raebareli and Kishori Lal Sharma from Amethi. pic.twitter.com/2w4QQcn9ok
— ANI (@ANI) May 3, 2024
-
May 03, 2024 14:06 ISTराहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन
Uttar Pradesh: Congress MP Rahul Gandhi files nomination from Raebareli for the upcoming #LokSabhaElection2024
BJP has fielded Dinesh Pratap Singh from Raebareli. pic.twitter.com/848yL2E63V
— ANI (@ANI) May 3, 2024
-
May 03, 2024 14:03 ISTभारतीय चुनाव आयोग का सख्त निर्देश
भारत का चुनाव आयोग सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिया कि, इच्छुक उम्मीदवारों को उनके हलफनामे में शामिल करने के लिए समयबद्ध तरीके से 'नो ड्यूज सर्टिफिकेट' जारी करना सुनिश्चित करें.
-
May 03, 2024 13:52 ISTराहुल गांधी नामांकन दाखिल करने पहुंचे कलक्ट्रेट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे हैं.
-
May 03, 2024 13:27 ISTकरण भूषण सिंह ने कैसरगंज से भरा नामांकन
कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह ने भरा नामांकन. एक दिन पहले ही बीजेपी ने दिया टिकट.
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP candidate from Kaiserganj Lok Sabha seat and son of BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh- Karan Bhushan files his nomination from Kaiserganj.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/8WBKXshHYf
— ANI (@ANI) May 3, 2024
-
May 03, 2024 12:54 IST
उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
#WATCH अमेठी, उत्तर प्रदेश: अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/BgZfQX4Zbm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
-
May 03, 2024 12:38 IST
केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा कि मेहमानों का स्वागत है. हमलोग अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इतना ही कह दूं कि अमेठी से गांधी परिवार का ना लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में वोट पड़ने से पहले ही अमेठी से अपना हार स्वीकार कर चुकी है. अगर उन्हें लगता कि यहां जीत की कोई भी गुंजाइश हो तो वे यहां से लड़ते.
#WATCH | "No member of the Gandhi family contesting from Amethi in itself is an indication that Congress has accepted its defeat from Amethi even before elections, says Amethi MP & Union Minister Smriti Irani.#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/44JllWXcsH
— ANI (@ANI) May 3, 2024
-
May 03, 2024 12:12 IST
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रायबरेली गेस्ट हाउस पहुंचे। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
#WATCH रायबरेली, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रायबरेली गेस्ट हाउस पहुंचे।
आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। pic.twitter.com/hsSFWlYvNB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
-
May 03, 2024 12:11 IST
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा की उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि वे(किशोरी लाल शर्मा) अमेठी में एक-एक घर, एक-एक कार्यकर्ता और एक-एक परिवार को जानते हैं. परंपरागत रूप से रायबरेली से परिवार के वरिष्ठ सदस्य को चुनाव लड़ाया जाता है. इस समय कांग्रेस में हमारे कोई सर्वोच्च नेता हैं तो वो राहुल गांधी हैं। इसलिए वे अमेठी से यहां आ गए.
#WATCH | Raebareli, Uttar Pradesh: On Congress leader Rahul Gandhi's candidature from Raebareli and Kishori Lal Sharma from Amethi, Congress leader Pramod Tiwari says, "... He (Kishori Lal Sharma) knows every house, worker and family in Amethi... Traditionally, a senior member of… pic.twitter.com/nnl8iaELmA
— ANI (@ANI) May 3, 2024
-
May 03, 2024 11:50 IST
अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा की उम्मीदवारी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "बहुत अच्छा चुनाव(उम्मीदवार का) है. के.एल. शर्मा बहुत समय से अमेठी को संभाल रहे हैं. अमेठी के हर गांव और हर गली को वे जानते हैं.
-
May 03, 2024 11:23 IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हम अमेठी में एक बार फिर सच्चाई और सेवा की राजनीति वापस लाना चाहते हैं. हम जनता के बल पर चुनाव लड़ेंगे. अब मौका आ गया है कि हम सब इस पूरे देश में एक संदेश दें कि हम सेवा की राजनीति वापस चाहते हैं. ये आपका चुनाव है, आप लड़ेंगे, आप जिताएंगे.
#WATCH | Uttar Pradesh: Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra says "I am in a rush because I have to leave for Raebareli to attend the nomination filing of 'bhaiya' (Rahul Gandhi). Kishori Lal Sharma is going to contest from Amethi and you know him for 40 years. He is… pic.twitter.com/xU9spBqpyT
— ANI (@ANI) May 3, 2024
-
May 03, 2024 11:05 IST
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा कि हम लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी और हम चाहते थे कि हम सबके नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ें... पार्टी के कार्यकर्ताओं को और अमेठी-रायबरेली के गांव को वे(राहुल गांधी) जानते हैं... रायबरेली एक परंपरागत सीट है जहां हमेशा विकास का कार्य हुआ है, अमेठी में भी वही हाल है... मैं राहुल गांधी को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं... इसका जबरदस्त असर आने वाले पांचों चरणों के चुनाव पर पड़ने वाला है..."
#WATCH | Varanasi, Uttar Pradesh: On KL Sharma's candidature from Amethi Lok Sabha seat, UP Congress President Ajay Rai says, "It was our demand for a long time that Rahul Gandhi contests from Uttar Pradesh. From Amethi and Raibareli, both are family members (as contestants). It… pic.twitter.com/8TIqaKGrNM
— ANI (@ANI) May 3, 2024
-
May 03, 2024 11:04 IST
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा किगांधी परिवार जहां से हारता है वहां फिर दोबारा नहीं जाता. जैसे राहुल गांधी अमेठी से हार गए तो उन्होंने वो सीट छोड़ दी, इस बार रायबरेली भी हारेंगे तो वो भी छोड़ देंगे. जिस तरह बहादुर शाह ज़फ़र मुगल सल्तनत के अंतिम बादशाह थे, गांधी परिवार के लिए रायबरेली उसी प्रकार से है.
#WATCH | Begusarai, Bihar: On Congress leader Rahul Gandhi's candidature from Raebareli Lok Sabha seat, Union Minister Giriraj Singh says, "The Gandhi family never goes back to the seat from where it loses. Rahul Gandhi lost Amethi and he left it. This time if he loses Raebareli… pic.twitter.com/UDvCdiOP3U
— ANI (@ANI) May 3, 2024
-
May 03, 2024 11:03 ISTउत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि रायबरेली अमेठी प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा जीतेगी. राहुल गांधी अमेठी से पलायन करके वायनाड गए. उत्तर प्रदेश की जनता रायबरेली जनता समझ चुकी है ये रणछोड़ दास लोग हैं. ऐसे लोगों को रायबरेली की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. रायबरेली अमेठी सहित सभी सीटों पर भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी.
#WATCH | On Congress MP Rahul Gandhi's candidature from Raebareli, Uttar Pradesh DePuty CM Brajesh Pathak says "BJP is going to win in Raebareli and Amethi with a huge margin. Rahul Gandhi had first left Amethi and went to Wayanad, now he has come to Raebareli. The people of… pic.twitter.com/iieV5ocp8G
— ANI (@ANI) May 3, 2024
-
May 03, 2024 11:01 IST
मेठी लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी सभी का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को अपने पारिवारिक सीट की जिम्मेदारी दी है. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि यहां मेहनत करूं. मैं 40 साल से इस क्षेत्र की सेवा कर रहा हूं. मैंने राजीव गांधी के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी.
#WATCH | Amethi, Uttar Pradesh: On his candidature from Amethi Lok Sabha seat, Congress leader KL Sharma says "I want to thank Mallikarjun Kharge, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi for giving me the opportunity to contest from their traditional seat. I will work very… pic.twitter.com/mwJVriyBhQ
— ANI (@ANI) May 3, 2024
-
May 03, 2024 11:00 IST
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की रायबरेली से उम्मीदवारी पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "क्या राहुल जी डरो मत कहते-कहते अमेठी से लड़ो मत...आज राहुल गांधी ने अमेठी को सरेंडर कर दिया. आज राहुल गांधी अमेठी में जाने से डरते हैं. राहुल गांधी भी जानते हैं कि जो उनका परिवार 50 सालों में नहीं कर पाया वो 5 साल में स्मृति ईरानी, योगी जी और मोजी जी ने अमेठी के लोगों के लिए किया। इसलिए अमेठी जाने की हिम्मत कांग्रेस के प्रथम परिवार में नहीं है.
#WATCH | Delhi: On Congress MP Rahul Gandhi's candidature from Raebareli, BJP national spokesperson Shehzad Poonawalla says, "Rahulji, you said 'Daro Mat' and now you are saying 'Amethi se Lado mat'. The Congress has confirmed that they have surrendered and have run away from… pic.twitter.com/2TsPiPUpqJ
— ANI (@ANI) May 3, 2024
-
May 03, 2024 10:59 ISTकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया कि किशोरी लाल शर्मा जी से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है. अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे। उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है. आज खुशी की बात है कि श्री किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है. किशोरी लाल जी की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव ने सफलता दिलाएगा.
Congress General Secretary Priyanka Gandhi Our family has had a long association with Kishori Lal Sharma. He has always been dedicated to serving the people of Amethi and Raebareli. His passion for public service is an example in itself. Today it is a matter of joy that the… pic.twitter.com/dphJqjDaxz
— ANI (@ANI) May 3, 2024
-
May 03, 2024 10:58 IST
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुछ समय पहले तक राहुल गांधी कहते थे, डरो मत... अब डर-डर कर कभी अमेठी से वायनाड और कभी वायनाड से रायबरेली जा रहे हैं... डर तो इतना है कि वे(राहुल गांधी) एक साथ कहीं दोनों ही ना हार जाएं तो एक ही सीट से लड़ रहे हैं... वे अपनी बहन को भी न्याय नहीं दिला पाए... उनकी लिस्ट में कहीं भी उनकी बहन(प्रियंका गांधी) का नाम नहीं आया है. ये दिखाता है कि कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी में कुछ न कुछ चल रहा है..."
#WATCH | Dharamshala, Kangra: On Congress MP Rahul Gandhi's candidature from Raebareli Lok Sabha seat, Union Minister and BJP Hamirpur candidate Anurag Thakur says, "Sometimes back Rahul Gandhi used to say 'daro mat, daro mat' (don't be scared), now due to fear, from Amethi to… pic.twitter.com/IF0YGGNMcE
— ANI (@ANI) May 3, 2024
-
May 03, 2024 10:56 IST
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस तरह का माहौल बना है, वही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए. पिछली बार राहुल गांधी अमेठी से हार कर केरल की तरफ भागे थे. अब वायनाड से हार की आशंका देखते हुए रायबरेली आ गए... उत्तर प्रदेश का माहौल मोदीमय हो चुका है. हम पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं... रायबरेली की जनता भी उनका(राहुल गांधी) इंतजार कर रही है कि कांग्रेस ने पीएम मोदी के बारे में जो भी हल्की बातें कही हैं उसका हिसाब उन्हें देना पड़ेगा..."
#WATCH | Bhopal: On Congress leader Rahul Gandhi's candidature from Raebareli, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "...Earlier Congress wasn't able to decide what to do...After being defeated in Amethi last time, Rahul Gandhi ran to Kerala (Wayanad)...Rahul Gandhi is going to be… pic.twitter.com/xgzmvjYZtj
— ANI (@ANI) May 3, 2024
-
May 03, 2024 10:55 IST
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी और गांधी परिवार में अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने का साहस नहीं हो रहा है लेकिन किसी ने उन्हें(राहुल गांधी) समझाया होगा कि पिछली बार सोनिया गांधी इतने मतों से जीत गई थीं इसलिए आप अमेठी ना जाकर रायबरेली चलिए. रायबरेली में राहुल गांधी की अमेठी से भी बड़ी पराजय होने जा रही है... हम ये दोनों सीटें तो बहुत बड़ें नंबर से जीतेंगे ही उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें भी जीतेंगे.
#WATCH | Lucknow: On Congress leader Rahul Gandhi's candidature from Raebareli, Uttar Pradesh Deputy CM KP Maurya says, "This means that Congress and INDI alliance has surrendered before the elections. Running away from Amethi means that Congress would have to run from Raebareli… pic.twitter.com/JSezlcauVn
— ANI (@ANI) May 3, 2024
-
May 03, 2024 10:54 IST
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा, कांग्रेस सासंद राहुल गांधी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत अमेठी के फुरसतगंज हवाईअड्डे पर पहुंचे. रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और अमेठी से पार्टी नेता केएल शर्मा के नामांकन दाखिल करेंगे.
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi and Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi at Fursatganj Airport, Amethi.
Congress MP Rahul Gandhi will file his nomination from Raebareli and party leader KL Sharma from Amethi. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/FVodBE8LwX
— ANI (@ANI) May 3, 2024
-
May 03, 2024 10:53 IST
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार वीडी शर्मा ने कहा कि इस बार वायनाड में भी जमीन खिसक गई है इसलिए वे(राहुल गांधी) वहां से भी भागने की तैयारी कर रहे हैं और रायबरेली में जमीन ढूंढ रहे हैं लेकिन रायबरेली की जमीन तो पहले ही खिसक गई है। इसलिए कहीं से भी हो, इस बार राहुल गांधी की हार सुनिश्चित है.
-
May 03, 2024 10:51 IST
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि पहले राहुल गांधी अमेठी से भागे और वायनाड जाकर रुके, अब वायनाड में उनकी हार सुनिश्चित है और हार सुनिश्चित जान कर रायबरेली आ रहे हैं. वायनाड की जनता बखूबी जानती है कि ये जनहित के बजाय अपना स्वार्थ की राजनीति करने वाले लोग हैं इसलिए रायबरेली की जनता राहुल गांधी को वापस भेजने कि लिए तैयार बैठी है.
-
May 03, 2024 10:49 IST
कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि फैसला सोच समझ कर लिया गया है. हम दोनों सीटें भारी बहुमत से जीतेंगे। पूरे देश में अच्छा संदेश गया है। कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है.
#WATCH | Amethi, UP: Former Rajasthan CM Ashok Gehlot says "Everyone is happy. Rahul Gandhi is contesting from Raebareli. Both (KL Sharma and Rahul Gandhi) are going to win with a huge margin...Who is she (Smriti Irani) to say anything, she is scared..." pic.twitter.com/6lKt8j8Ex8
— ANI (@ANI) May 3, 2024