लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर पार्टियों के बीच तीखी बयानबाजी चल रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी को चौकीदार का चोर कहा था. इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चौकीदार चोर बोल रहे हैं यह तो उनकी बौखलाहट है.
यह भी पढ़ें ः तेजस्वी यादव के ट्वीट से कांग्रेस खफा, बिहार में मुश्किल हुई महागठबंधन की राह
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस के बयान की निंदा करते हुए कहा, हम कांग्रेस की तरह गली-गलौज नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चौकीदार के साथ गरीबों का भी अपमान कर रही हैं. ये राहुल गांधी की बौखलाहट है. इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर स्वामी पर बोलने से कतरा गए. उन्होंने कहा, वो तो बोल ही रहे हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव की बिगुल बजते ही नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. हर कोई एक-दूसरे को टारगेट करने में जुटा हुआ है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच तो काफी तीखी जुबानी जंग चल रही है.
Source : News Nation Bureau