डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन बोले- हां मैंने राहुल गांधी को अगले पीएम के रूप में प्रस्तावित किया था

कोलकाता में शनिवार को आयोजित ममता बनर्जी की महारैली में 20 बड़े नेताओं के शामिल होने के बाद अब कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के प्रति नेताओं की राय बदलने लगी है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन बोले- हां मैंने राहुल गांधी को अगले पीएम के रूप में प्रस्तावित किया था

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी

Advertisment

कोलकाता में शनिवार को आयोजित ममता बनर्जी की महारैली में 20 बड़े नेताओं के शामिल होने के बाद अब कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के प्रति नेताओं की राय बदलने लगी है. डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा, ' हां चेन्नई की डीएमके रैली मेंमैंने राहुल गांधी का अगले पीएम के रूप में नाम प्रस्तावित किया था. यह बहुत ही हास्यास्पद है कि जब मैंने यह कहा, तो मीडिया ने मुझसे पूछा कि आपने ऐसा क्यों कहा, लेकिन कल जब मैंने यह नहीं कहा तो यही मीडिया कह रहा है कि आपने ऐसा क्यों नहीं कहा।'

स्‍टालिन आगे बोले, ' मैंने चेन्नई में राहुल गांधी के बारे में जो कहा था, इसमें क्या गलत था? यह तमिलनाडु के लोगों की इच्छा और आकांक्षा है। लेकिन पश्चिम बंगाल में उन्होंने चुनाव के बाद इसे अंतिम रूप देने का फैसला किया है। यह उनकी इच्छा है.'

आपको बता दें कि बीते साल ही जब द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने का प्रस्ताव दिया था तब ही ममता बनर्जी ने अपना रुख जाहिर कर दिया था. उन्होंने कहा कि विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद ही चर्चा हो सकती है. ममता ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा,‘‘2019 में लोकसभा चुनाव के बाद ही इस पर चर्चा हो सकती है.

यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस के बदले सुर, पीएल पुनिया ने कही ये बात

एकबार विपक्षी गठबंधन विजयी हो जाए फिर सभी पार्टियां बैठक कर इस मामले पर निर्णय लेंगी. हमें उसे स्वीकार करेंगे.'' यह पूछे जाने पर कि क्या वह भी इस दौड़ में शामिल हैं,उन्होंने कहा, ‘‘इस मसले पर बात करने का यह वक्त नहीं है. मैं अकेले नहीं हूं. हम साथ में काम कर रहे हैं. हम मजबूती से साथ में हैं.' इससे पहले भी उन्होंने राहुल गांधी की अगुवाई में सरकार बनाने की बात आनाकानी ही करती नजर आई हैं.

Source : News Nation Bureau

rahul gandhi Mamata Banerjee Mahagathbandhan MK Stalin next prime minister dmk president
Advertisment
Advertisment
Advertisment