लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी ने शुक्रवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने यह कदम बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल को लोकसभा टिकट दिए जाने पर नाराजगी के कारण उठाया है.
यह भी पढ़ें ः बिहार में नहीं कटेंगे केंद्रीय मंत्रियों के टिकट, जानें किसके खाते में कौन सीट आई
राजस्थान के कोलायत बीकानेर से सात बार के भाजपा विधायक भाटी ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी हाईकमान को भेज दिया है. भाटी ने कहा, पार्टी से इस्तीफा देकर मुझे दुख हो रहा है, लेकिन मुझे यह खबर सुनकर वाकई दुख हुआ है कि सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को बीकानेर लोकसभा सीट से दोबारा टिकट दिया गया है.
यह भी पढ़ें ः लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान की सियासत में संसद में महिलाओं का सफर
विधायक भाटी ने कहा, मेघवाल पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं और मैंने पार्टी को इसके बारे में सूचित किया है. पार्टी नेताओं ने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ. मैं असहाय महसूस कर रहा हूं और मैंने इस्तीफा देना उचित समझा.
Source : IANS