Rajasthan Lok Sabha Chunav Results 2019 : राजस्थान में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप

लोकसभा के सातों चरण का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Rajasthan Lok Sabha Chunav Results 2019 : राजस्थान में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप

राजस्थान की 25 सीटों का रिजल्ट Rajasthan Lok Sabha Chunav Results 2019

Advertisment

Rajasthan Lok Sabha Chunav Results 2019 Live Updates: लोकसभा (Rajasthan lok sabha chunav results 2019) के सातों चरण का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब लोगों को रिजल्ट का इंतजार है. उसकी भी घड़ी आ गई है. राजस्थान (Rajasthan assembly election results 2019) में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ही प्रमुख पार्टियां हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की कुल 25 सीटों पर बीजेपी (BJP) का कब्जा था, लेकिन उस समय राज्य में भी बीजेपी की सरकार थी. अब राजस्थान (Live election results Rajasthan) में कांग्रेस की सरकार है तो ऐसे में 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में 25 सीटों पर क्लीन स्वीप करना बीजेपी के लिए थोड़ी मुश्किल है. हालांकि, लोकसभा चुनाव (election commission live result) के नजीते सुबह से आने शुरू हो जाएंगे. इस बार चुनाव में जिन नामी-गिरामी राजनीतिक हस्तियों के बेटे-बेटियों की राजनीतिक किस्मत दांव पर लगी है उनमें वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) और दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) प्रमुख हैं. वैभव गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के पुत्र हैं, जबकि दुष्यंत सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के बेटे हैं.

राजस्थान की 25 सीटों के पल-पल के अपडेट के लिए Watch- www.newsstate.com

Rajasthan Lok Sabha Chunav Results 2019 Live Updates Watch www.newsstate.com

Source : Deepak Kumar Pandey

Election Commission Live Result Rajasthan Lok Sabha Chunav Results 2019 Rajasthan Assembly Election Results 2019 Rajasthan General Election Results live election results rajasthan rajasthan election result live rajasthan vote result latest election
Advertisment
Advertisment
Advertisment