तेजस्वी यादव ने एक्जिट पोल को नकारा कहा, स्ट्रांग रूम पर कड़ी निगरानी रखें

तेजस्वी ने कहा कि एक्जिट से पहले बाजार की अपनी मजबूरियां एक्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
तेजस्वी यादव ने एक्जिट पोल को नकारा कहा, स्ट्रांग रूम पर कड़ी निगरानी रखें

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

Advertisment

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मतदान के बाद प्रसारित विभिन्न चैनलों के एक्जिट पोल को नकार दिया है. तेजस्वी ने कहा कि एक्जिट से पहले बाजार की अपनी मजबूरियां एक्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं. तेजस्वी ने सोमवार को एक्जिट पोल को नकारते हुए ट्वीट किया, "एग्जिट से पहले बाजार की अपनी मजबूरियां एक्जिट पोल के नाम से बेची जाती हैं. संघ समर्थित संस्थानों और संसाधनों की मदद से वंचितों के मनोविज्ञान से खेलना इनका पुराना हथियार है. इसे खारिज करें. हम जीत रहे हैं. स्ट्रांग रूम पर कड़ी निगरानी रखे. गंदे खेल के माहिर लोगों की चाल कामयाब ना हो."

उल्लेखनीय है कि रविवार को अंतिम और सातवें चरण के मतदान में पटना में हुए मतदान में तेजस्वी ने अपना वोट भी नहीं दिया. हालांकि उनके परिवार के अन्य सदस्य वोट देने निकले. तेजस्वी के वोट नहीं देने के कारण अब विरोधी पार्टी के नेता उन पर तंज कस रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने ओमप्रकाश राजभर को यूपी कैबिनेट से बर्खास्त करने की सिफारिश की

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तेजस्वी तो लोकतंत्र और संविधान बचाने की बात करते हैं और अब लोकतंत्र में मिले मतदान के अधिकार को ही नहीं निभा पाए. उन्हें ना तो लोकतंत्र पर विश्वास है और ना ही संविधान पर.

जद (यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने तेजस्वी को 'ट्विटर बबुआ' बताते हुए कहा, "तेजस्वी जी अपने पिता लालू प्रसाद जी को जेल से निकालने के लिए वोट मांगते घूम रहे थे, परन्तु खुद वोट नहीं दिए. क्या अब ये खुद नहीं चाहते कि लालूजी जेल से निकलें?" 

उन्होंने कहा, "आखिर लालू प्रसाद के जेल से निकलने के बाद पार्टी वे चलाने लगेंगे, फिर तेजस्वी को पूछेगा कौन? अब तो बबुआ को हकीकत बताना चाहिए."

Source : IANS

Bihar RJD Exit Pol Rashtriya Janata Dal Tasvya Yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment