कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी को तेलंगाना की खम्माम लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. उनका नाम कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा शुक्रवार रात जारी की गई प्रत्याशियों की सातवीं सूची में शामिल था.
पार्टी तेलंगाना की 16 अन्य सीटों पर पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी और सिर्फ खम्माम पर ही प्रत्याशी की घोषणा होनी बाकी थी.
कांग्रेस ने यह निर्णय तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नामा नागेश्वरा राव को खम्माम से अपना प्रत्याशी बनाने के अगले दिन लिया है. नागेश्वरा राव ने तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) से इस्तीफा देकर टीआरएस की सदस्यता ली है.
खम्माम से 1999 और 2004 में चुनाव जीतने वाली चौधरी 2009 में तेदेपा के नागेश्वरा राव से हार गई थीं.
कांग्रेस ने 2014 में यह सीट भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लिए छोड़ दी थी. हालांकि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के पी. श्रीनिवास रेड्डी ने यहां से जीत हासिल की थी और बाद में वे टीआरएस में शामिल हो गए थे.
Source : IANS