देश में लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) का माहौल है. कांग्रेस के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस दौरान बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत आरजेडी (RJD) के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. तेजप्रताप यादव पर कुछ भी बोलने से तेजस्वी यादव ने मना कर दिया. उन्होंने कहा, आज सिर्फ मेनिफेस्टो पर बात करूंगा.
आरजेडी के घोषणा पत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीनों को 6 से 10 डेसिमल जमीन देने का वादा किया गया है. साथ ही निजी क्षेत्र के नौकरियों में दलितों, अत्यंत पिछड़ा, अल्पसंख्यकों और अन्य गरीबों के आरक्षण को सुनिश्चित करेंगे, राष्ट्रीय रोजगार गारंटी प्रोग्राम के तहत पूरे भारत के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विस्तार में हर राज्य के तापमान के हिसाब से कम से कम 150 दिन का न्यूनतम वेतन पर व्यक्ति को रोजगार मिलेगा.
तेजस्वी यादव ने कहा, राष्ट्रीय जनता दल सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण को प्रतिबद्ध है और इसे लागू करने के लिए संविधान संशोधन सुरक्षित करेगा. राजद 200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को संरक्षण देगा. बिहार में राजद की सरकार बनने पर ताड़ी को लीगल किया जाएगा. पुलिस में भर्ती 7वीं और 8वीं क्लास से शुरू हो जाएगी. स्वास्थ्य पर जीडीपी का 4 प्रतिशत खर्च होगा.
उन्होंने घोषणा पत्र में कहा, दलितों और पिछड़ों को आबादी के अनुसार आरक्षण और अल्पसंख्यक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. 2021 में जातीय जनगणना सुनिश्चित करेगा. प्रवासी बिहारियों के लिए हेल्प सेंटर होगा. निजी क्षेत्र में बहुजन समाज को आरक्षण मिलेगा. बता दें कि आज 11 बजे बीजेपी भी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी.