महाराष्ट्र के 48 लोकसभा सीटों पर बीजेपी और शिवसेना के बीच बंटवारा और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) को जगह नहीं मिलने पर पार्टी के प्रमुख रामदास अठावले ने बीजेपी और शिवसेना के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वो अभी भी एनडीए का हिस्सा बने हुए हैं और उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में 2 सीटें चाहती है. सीटों को लेकर गर्म अठावले ने कहा, 'हम अभी भी एनडीए में बने हुए हैं. हमारी कुछ मांगे हैं जिसमें आरपीआई को एक सीट बीजेपी से और एक सीट शिवसेना के खाते से मिलना चाहिए. हमें एक सीट मुंबई में और एक सीट मुंबई से बाहर चाहिए. हमें कुल दो सीटें चाहिए.'
इससे पहले एनडीए के घटक दल बीजेपी और शिवसेना ने गठबंधन की घोषणा करते समय आरपीआई को एक भी सीट नहीं दी थी. अठावले ने एनडीए मं उपेक्षा को लेकर कहा था कि 'मुझे कोई किनारे करेगा तो उनको किनारे करने की ताकत मुझमें है. यह बात सही है कि बीजेपी-शिवसेना में जब तालमेल हो गया, अमित शाह की उपस्थिति में जब ये घोषणा हो गयी, तब मुझे वहां बुलाने की जरूरत थी.'
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रति अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए अठावले ने कहा, 'पूरे देश में यह गलत संदेश गया कि शिवसेना-बीजेपी एक साथ आये लेकिन रिपब्लिकन पार्टी को हवा में छोड़ दिया गया. एक भी सीट आरपीआई (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया) को नहीं दी. अभी भी इसमें सुधार किया जा सकता है. हमारी इतनी बड़ी मांग नहीं है.'
Source : News Nation Bureau