मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की भोपाल संसदीस सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नामांकन दाखिल कर दिया है. साध्वी प्रज्ञा आज दोपहर भोपाल कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचीं. साथ ही 11 पंडितों को वहां बुलाया गया था. पंडितों द्वारा स्वस्तिवाचन मंत्रोच्चार के साथ साध्वी प्रज्ञा ने नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू की. इस दौरान उनके साथ सिर्फ कुछ चुनिंदा पार्टी कार्यकर्ता ही मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- इंदौर से इस दिग्गज को मिला सुमित्रा महाजन की विरासत संभालने का जिम्मा
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) मंगलवार को बाकी दो सेट भरेंगी. इससे पहले वो शहर में रोड शो करेंगे. साध्वी प्रज्ञा का कल भवानी चौक से कलेक्टर कार्यालय तक रोड शो होगा. यहां पहुंचने के बाद वो अपना बी फॉर्म भरेंगी. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ठाकुर के अलावा बीजेपी के कई नेता भी शामिल हो सकते हैं.
सोमवार को नामांकन दाखिल करने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि आज मुहूर्त का फॉर्म भरने आई हूं. कल दोबारा नामाकंन पत्र जमा करने आऊंगी. वहीं साध्वी के प्रस्तावक बने पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि साध्वी 4 सेट में नामांकन पत्र जमा करेंगी. जिसमें से दो सेट आज जमा किए हैं और दो सेट कल जमा किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के इन अधिकारियों की चुनाव आयोग से शिकायत करेगी बीजेपी, जानें क्यों
बता दें कि हिंदू आतंकवाद शब्द के जरिए देश की सियासत में खलबली मचा देने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने कट्टर हिंदूवादी छवि वाली नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारकर ऐसा पासा फेंका था कि बीजेपी (BJP) चारों खाने चित हो गई थी. लेकिन बीजेपी की ओर से यहां साध्वी प्रज्ञा के आने से सियासी समीकरण ही बदल गए.
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau