मध्य प्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की सुरक्षा बुधवार को बढ़ा दी गई है. प्रज्ञा ने मंगलवार को नामांकन भरा था, और उस दौरान एक व्यक्ति काला झंडा लेकर उनके पास तक पहुंच गया था. प्रज्ञा समर्थकों ने उस युवक की पिटाई भी की थी. उसके बाद बुधवार से प्रज्ञा की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय प्रशासन ने लिया. प्रज्ञा के आवास की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही उनके आसपास सुरक्षा बल का घेरा बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें - सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को कश्मीर में किया गिरफ्तार, दो साल से श्रीनगर में बनाया था ठिकाना
सूत्रों का कहना है कि प्रज्ञा को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जा सकती है. राज्य सरकार प्रज्ञा की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की चूक नहीं चाहती, लिहाजा आने वाले दिनों में सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी.
Source : IANS