इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने एक बार फिर पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया है. सैम पित्रोदा ने पीएम मोदी के शनिवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राजीब गांधी पर दिए एक बयान पर आपत्ती दर्ज की है. सैम पित्रोदा ने कहा, कि मुझे पीएम मोदी को सुन कर दुख हुआ. उन्होंने कहा, आम तौर पर किसी देश का पीएम लोगों के लिए बोलता है, यह एक बड़ी जवाबदेही है. पीएम ऐसे ही कुछ भी नहीं बोल सकता. अपनी बात रखते हुए पित्रोदा ने कहा लेकिन शनिवार को पीएम मोदी ने कहा, राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी भ्रष्टाचारी थे.
यह भी पढ़ें- अमीर आदमी बनकर 6 महिलाओं से बनाया रिलेशन, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप
पित्रोदा ने सवालिया लहजे में कहा, कि पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा? उन्होंने कहा हमें इस बयान पर शर्म आती है, मैं एक गुजराती हूं और गांधी जी के राज्य से आता हूं. इस राज्य के लोग इतना झूठ बोल सकते हैं और ऐसी नीच बातें बोल सकते हैं, इससे हमें दुख होता है.
Source : News Nation Bureau