समाजवादी पार्टी(सपा) ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह को हटाने की मांग शनिवार को चुनाव आयोग से की है. इस सिलसिले में सपा के एक प्रतिनधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू से मुलाकात की. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि राज्य में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए डीजीपी ओमप्रकाश सिंह को हटाया जाना जरूरी है.
यह भी पढ़ें-कांग्रेसी नेता राज बब्बर ने स्पेशल कोर्ट में लिया सरेंडर, मधुसूदन मिस्त्री समेत 18 थे नामजद
इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस महानिदेशक को हटाने की मांग की थी. बसपा अध्यक्ष मायावती ने उनका समर्थन किया था.
प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी शामिल थे.
Source : IANS