Advertisment

लोकसभा इलेक्‍शन 2019ः पहले चरण के बाद अब दूसरे की बारी, देखें कहां-कहां पड़ेंगे 18 अप्रैल को Vote

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग के बाद अब दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रचार आखिरी दौर में है. दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की 97 सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
लोकसभा इलेक्‍शन 2019ः पहले चरण के बाद अब दूसरे की बारी, देखें कहां-कहां पड़ेंगे 18 अप्रैल को Vote
Advertisment

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग के बाद अब दूसरे चरण के लिए चुनावी प्रचार आखिरी दौर में है. दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की 97 सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. जबकि नतीजे 23 मई को आएंगे. बीजेपी, कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दूसरे चरण में कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, असम की पांच, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, जम्मू कश्मीर की दो, मणिपुर की एक, ओडिशा की पांच, तमिलनाडु की सभी 39, उत्तर प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की तीन और पुदुच्चेरी-एक सीट पर 18 अप्रैल को मतदान होगा.

असम- मंगलाडोई, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट, करीमगंज, सिलचर और नौगांव सीट पर वोटिंग होगी.

उत्तर प्रदेश- नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी सीट पर वोट डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः नेताओं की फिसल रही जुबान, कोई नहीं झांक रहा अपना गिरेबान, एक-दूसरे पर चला रहे व्‍यंग बाण

बिहार- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर की बांका संसदीय सीट पर वोट डाले जाएंगे.
महाराष्ट्र- अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, बुलढाना, अकोला,  लातूर और सोलापुर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी.

यह भी पढ़ेंः दूसरा चरण उत्‍तर प्रदेशः यह जंग तो मायावती बनाम नरेंद्र मोदी के बीच ही है

छत्तीसगढ़- राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट पर चुनाव है.
जम्मू- श्रीनगर और उधमपुर सीट पर मतदान होंगे.
ओडिशा- बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल, अस्का

यह भी पढ़ेंः दूसरे चरण की जंग के ये हैं सिपाही, जानें सभी 97 सीटों का हाल, कहां कौन ठोंक रहा ताल

कर्नाटक- उदुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिक्काबल्लापुर और कोलार लोकसभा सीट शामिल है.
मणिपुर - आंतरिक मणिपुर

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के पहले चरण के सभी 91 सीटों का जानें हाल

तमिलनाडु - तिरुवल्लूर,डिंडीगुल, करुर, चेन्नई नॉर्थ, चेन्नई साउथ, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई सेंट्रल, श्रीपेरंबदुर, कांचीपुरम, अराकोनम,वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरानी, विलुपुरम, कन्याकुमारी, कल्लाकुरिची, सलेम, नमक्कल,  मायिलादुथराई, नागापट्टिनम, चिदंबरम, इरोड, तिरुप्पुर, नीलगिरी, कोयम्बटूर,पोलाची,   पेरांबलूर, कुडालोर, थंजावुर, शिवगंगा, मदुरई, थेनी, विरुधुनगर, रमनाथापुरम, थूथूकुडी, टेनकासी, तिरुनेलवेली.

त्रिपुरा- त्रिपुरा पश्चिम

पुडुचेरी- पुडुचेरी

पश्चिम बंगाल- जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Elections lok sabha election 2019 lok sabha chunav 2019 Lok Sabha elections Second phase second phase 97 Lok Sabha seats 18th April voting 18th April elections all seats in Second phase UP elections in 21 states
Advertisment
Advertisment