प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भटकती आत्मा वाले बयान पर विपक्षी नेता शरद पवार समेत महा विकास अघाड़ी ने करारा हमला बोला है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी गुट) के चीफ शरद पवार ने कहा कि नरेंद्र मोदी इन दिनों मेरे से नाराज हैं. एक वक्त था जब उन्होंने कहा था की वह मेरी उंगली पकड़कर राजनीति में आए. अब वह कह रहे हैं कि मैं भटकती आत्मा हूं. हां मैं भटकती आत्मा हूं किसानों के लिए, खुद के लिए नहीं. किसानों का दर्द बताने के लिए भटकता हूं. महंगाई से आम आदमी परेशान है, ये बताने के लिए भटकता हूं.' बेरोजगारी के लिए भटकता हूं. बता दें कि सोमवार को पीएम मोदी ने पुणे की एक सभा में शरद पवार पर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने कहा था कि शरद पवार एक भटकती आत्मा हैं. पीएम मोदी के इस बयान पर शरद पवार ने पलटवार किया है.
वहीं, MVA में शामिल उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी. राउत ने कहा, 'पीएम मोदी की आत्मा दिल्ली से महाराष्ट्र आती है और भटकती है. उनकी आत्मा इसलिए भटक रही है, क्योंकि 4 जून के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के लिए श्मशान की तरह हो जाएगा. इसलिए मोदी की आत्मा भटक रही है महाराष्ट्र में.
हमारी संस्कृति के खिलाफ है बयान- आदित्य ठाकरे
शरद पवार पर पीएम मोदी के बयान के बाद महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने जोरदार हमला बोला. आदित्य ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी ने शरद पवार को भटकती आत्मा कहा. यह सही नहीं है और हमारी संस्कृति के खिलाफ है. अगर उन्हें अपने विकास कार्यों पर इतना भरोसा है तो उन्हें अपने काम के बारे में बात करनी चाहिए.
सुनेत्रा पवार और सुप्रिया सुले के बीच कांटे की टक्कर
बता दें कि सुनेत्रा पवार शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. पीएम मोदी पुणे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि महाराष्ट्र का एक राजनेता जो अपनी बड़ी महत्वकांक्षाओं के लिए जाना जाता है. वो इतना अस्थिर है कि राज्य और देश को भी अस्थिर करने के लिए तैयार है. 45 सालों से भटकती आत्मा की तरह राजनीति कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau