लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता जोर-शोर से जुटे हुए हैं. इसी क्रम में बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, कांग्रेस इन महापुरुषों और नेताओं की पार्टी हैं, जिन्होंने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.
कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ये कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी से लेकर सरदार बल्लभभाई पलेट, जवाहरलाल नेहरू से लेकर मोहम्मद अली जिन्ना, स्वर्गीय इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गाधी और राहुल गांधी की पार्टी है, जिन्होंने देश के विकास, तरक्की और आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मैं कांग्रेस में आया हूं तो अब मुड़ कर वापस नहीं जाऊंगा.
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा है. उन्होंने एक शायरी कहते हुए कहा, कुछ तो मजबूरियां तो रहेंगी ऐसे तो कोई बेवफा नहीं होता है.