समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमानदार बताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि अफसरशाही में मुख्यमंत्री योगी की पकड़ न होने के कारण उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में त्रिकोणीय हुआ मुकाबला, सैफई परिवार के दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adithayanath) ईमानदार हैं, हम इस बात को मान रहे हैं. लेकिन उनकी नौकरशाही में लगाम कम होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है.'
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह (Mulayam Singh) के खिलाफ प्रत्याशी ना उतारे जाने पर कहा, 'हमने नेता जी के खिलाफ इसलिए उम्मीदवार नहीं उतारा है क्योंकि हम उनका बहुत सम्मान करते हैं. आज हम जहां हैं, वो उन्हीं के बदौलत हैं.'
यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2019 : बेटे के कर्जदार मुलायम सिंह ने 5 वर्ष में कमाया 1.66 करोड़ रुपया, नहीं है कोई मोबाइल
वहीं, डिंपल यादव के खिलाफ अपनी पार्टी के प्रत्याशी को नहीं उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'जहां तक डिंपल की बात है, हमारे वरिष्ठों ने सलाह दी कि यह घर का मामला है. वह हमारी बहू हैं.'
यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव को प्रचारक नहीं बनाए जाने की शरद यादव ने बताई असली वजह
गौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने समाजवादी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नाम से अपनी नई पार्टी बनाई है. उनकी पार्टी के प्रत्याशी इस बार चुनाव मैदान में हैं. वह स्वयं फिरोजाबाद से अपने भतीजे अक्षय यादव के खिलाफ चुनाव में ताल ठोक रहे हैं.
यह वीडियो देखें-
Source : IANS