फेमस पंजाबी सिंगर हंस राज हंस ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. वह उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले इस सीट पर बीजेपी सांसद उदित राज अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं दिए जाने पर उन्होंने कहा था कि वो इस्तीफा देकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.
सोमवार को उदित राज ने अपने ट्वीट में बताया था कि उन्होंने टिकट को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पी एम मोदी से भी बात करने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.
हंसराज हंस के कुछ सुपर हिट गानों में दिल चोरी साड्डा हो गया, दमा दम मस्त कलंदर, नित खैर मंगदा जैसे मशहूर गाने शामिल हैं. हंस सूफी गायक हैं. वह पंजाबी लोक और सूफी संगीत गाते हैं लेकिन उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में कई गाने गाए हैं और खुद का इंडिपॉप एल्बम भी जारी किया है. उन्होंने दिवंगत नुसरत फतेह अली खान जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ भी काम किया है.