सोनिया गांधी ने आम जनता से की अपील, एक मजबूत व अधिक एकजुट भारत का निर्माण करें

Sonia Gandhi: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, आज देश के हर कोने में युवा-बेरोजगारी, महिलाएं-अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी-भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
sonia

Sonia Gandhi( Photo Credit : social media)

Advertisment

Sonia Gandhi: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को आम जनता से कांग्रेस वोट देने की अपील की है. उन्होंने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दिन यह अपील की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल संविधान और लोकतंत्र की रक्षा को लेकर प्रतिबंद्ध है. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, “झूठ  और नफरत फैलाने वालों को खारिज करें और सभी के उज्ज्वल व समान भविष्य को लेकर कांग्रेस वोट दें. ‘हाथ’ (कांग्रेस का चुनाव चिह्न) का बटन दबाएं’. आइए मिलकर शांति और सद्भाव के संग सभी के लिए एक मजबूत व अधिक एकजुट भारत का निर्माण करें.”

वरिष्ठ कांग्रेस नेता का आरोप है कि युवा बेरोजगारी, महिलाओं के खिलाफ अपराध और दलितों, आदिवासियों व अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच चुका है. उन्होंने दावा किया कि ये चुनौतियां पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा की ‘नीयत और नीति’ से संबंधित है. इसका लक्ष्य समावेशिता और संवाद को खारिज करते हुए सत्ता हासिल करने को लेकर है. सोनिया गांधी ने कहा,‘हमारे संविधान और लोकतंत्र के खतरे में होने, गरीबों को पीछे छोड़ दिए जाने वाले समाज के ताने-बाने को कमजोर करने वाले दृश्य उन्हें पीड़ा से भर देता है.’

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार पर गहराया सियासी संकट, तीन निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लिया

किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल करने के पीछे है

उन्होंने कहा, आज देश के हर कोने में युवा-बेरोजगारी, महिलाएं-अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी-भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं. ऐसे माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP की नीयत की वजह से है. उनका ध्यान किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल करने के पीछे है. उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है. कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की तरक्की और वंचितों को न्याय दिलाने के साथ ही देश को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया है. 

हमारा न्याय पत्र और हमारी गारंटियों का मकसद भी देश को एकजुट रखना और गरीबों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों को ताकत देना है. कांग्रेस और INDIA गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है. सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें और साथ मिलकर मजबूत और एकजुट  भारत बनाएं.

Source : News Nation Bureau

newsnation Lok Sabha Elections 2024 lok sabha polls 2024 Sonia Gandhi latest news Sonia Gandhi Appeal Sonia Gandhi appeal voters Sonia Gandhi today news
Advertisment
Advertisment
Advertisment