Advertisment

सपा-बसपा गठबंधन ने महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

सपा विधायक अबु असीम आजमी ने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन महाराष्ट्र में बीजेपी को 5-7 सीटों पर रोकने के लिए काफी है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सपा-बसपा गठबंधन ने महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

मायावती और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Advertisment

समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) गठबंधन ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. गठबंधन की घोषणा करते हुए सपा विधायक अबु असीम आजमी ने कहा कि दोनों पार्टियां समाज का करीब '80-90 फीसदी' प्रतिनिधित्व करती है और बीजेपी व कांग्रेस हो हराने के लिए लोगों को तीसरे मोर्चे का विकल्प दे रही है. उन्होंने कहा, 'देश में धर्मनिरपेक्षता खत्म होने की कगार पर है. जो खुद को चौकीदार बुलाते हैं वे किसी भी हद तक जा सकते हैं और सत्ता में जाने के लिए झूठ बोलते हैं.'

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन महाराष्ट्र में बीजेपी को 5-7 सीटों पर रोकने के लिए काफी है. कांग्रेस पर हमला करते हुए आजमी ने कहा, 'मुख्य विपक्षी पार्टी ने मुस्लिमों, दलितों और पिछड़ा वर्ग को असहाय बना दिया है. इसलिए लोगों के पास तीसरा विकल्प मौजूद नहीं था.'

उन्होंने कहा, 'हालांकि सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद लोगों के पास तीसरा विकल्प मौजूद है. हम समाज के 85-90 फीसदी का प्रतिनिधित्व करते हैं.'

आजमी ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत होनी बाकी है और इसके लिए एक समिति बनाई गई है. सीट फॉर्मूला दो-तीन दिनों में घोषित कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि किसी और पार्टी ने गठबंधन का हिस्सा बनने के लिए हमसे संपर्क नहीं किया.

और पढ़ें : लेफ्ट फ्रंट ने पश्चिम बंगाल में उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, कांग्रेस के साथ गठबंधन का इंतजार

बसपा सांसद अशोक सिद्धार्थ ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिमों, दलितों और पिछड़े वर्गों के लिए कांग्रेस की नीतियां कागजों पर ही रही है और जमीन पर नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा इन नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाएगी.

इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने सोमवार को साफ किया था कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का तालमेल व गठबंधन आदि बिल्कुल भी नहीं है.

और पढ़ें : स्‍टिंग ऑपरेशन में तो बीजेपी, कांग्रेस और रालोसपा के सांसद बिकाऊ निकले

महाराष्ट्र में 48 सीटों पर चुनाव 4 चरणों में संपन्न होंगे. महाराष्ट्र में पहले चरण में 7, दूसरे चरण में 10, तीसरे चरण में 14 और चौथे चरण में 17 सीटों पर वोटिंग होगी, इन सभी सीटों पर क्रमश: 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.

चुनाव आयोग ने 10 मार्च को घोषणा की थी कि आगामी लोकसभा चुनाव 7 चरणों में 11 अप्रैल से शुरू होगी. लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election BJP congress maharashtra लोकसभा चुनाव Akhilesh Yadav mayawati महाराष्ट्र sp-bsp alliance सपा बसपा गठबंधन
Advertisment
Advertisment
Advertisment