समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन की संयुक्त रैली उत्तर प्रदेश बदायूं में होने जा रही है. रैली में अखिलेश यादव, मायावती और अजित सिंह संबोधित करेंगे. बदायूं से गठबंधन की ओर से संयुक्त उम्मीदवार मुलायम सिंह यादव के भतीजे और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव चुनाव मैदान में हैं. इससे पहले 11 अप्रैल को गठबंधन की पहली बड़ी रैली सहारनपुर के देवबंद में हुई थी. उस रैली में भी तीनों दलों के शीर्ष नेताओं ने शिरकत की थी.
उत्तर प्रदेश में ये तीनों दल एक साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरे हैं. गठबंधन के अनुसार बीएसपी 38 और सपा 37 सीटों पर चुनाव मैदान में है. अजित सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल बागपत, मुजफ्फरनगर और मथुरा सीट से चुनाव लड़ रही है. गठबंधन की ओर से कांग्रेस के लिए अमेठी और रायबरेली सीट सम्मानस्वरूप छोड़ी गई है.
रैली के पल-पल का अपडेट पाने के लिए क्लिक करें www.newsstate.com