पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी और अभिनेता सनी देओल बुधवार को बटाला में रोश शो कर रहे थे. इस दौरान एक महिला सनी देओल की प्रचार गाड़ी पर चढ़ गई. सनी देओल को लगा महिला उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए चढ़ी है, लेकिन इसके बाद जो हुआ उससे सनी देओल भी हैरान रह गए.वहीं उनके साथ खड़े लोग भौचक्के रह गए.
दरअसल अभिनेता से नेता बने सनी देओल अपने रील लाइफ में Kiss करने से बचते हैं लेकिन रियल लाइफ के दौरान उनके साथ इस बार कुछ ऐसा हुआ कि वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएं. दरअसल गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. बुधवार को वह पंजाब के बटाला में रोड शो कर रहे थे. इस दौरान एक महिला ने उनका गाल चूम लिया.
यह भी पढ़ेंः जब प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुनगुनाई गजल- होश वालों को खबर क्या...
बता दें सनी देओल चुनाव अभियान की व्यस्तता के बावजूद अपने जिम रूटीन के लिए वक्त निकालने का पूरा ख्याल रखते हैं.गुरुवार को उनके पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र ने ट्विटर पर सनी (62) की एक वीडियो डाली. वीडियो में वह सुबह कसरत करते दिख रहे हैं.
चिड़ियों की चहचहाहट के बीच कसरत करते बेटे की वीडियो के कैप्शन में धर्मेद्र ने लिखा है, "लव यू मेरे सत्यवादी बेटे. नेक बंदे हो मालिक के तुम. जीते रहो" सूत्रों के अनुसार सनी ने अपने जिम को मुंबई से गुरुदासपुर स्थानांतरित करा लिया है, ताकि वह लोगों के बीच में रह सके. सनी देओल का गुरुदासपुर से कोई सीधा संबंध नहीं है. हालांकि, उनके पिता धर्मेद्र पंजाब के पास स्थित औद्योगिक शहर सहनेवाल के रहने वाले हैं. वह जाट सिख हैं.
सनी कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के खिलाफ खड़े हैं. जाखड़ ने 1.92 लाख मतों के अंतर से अक्टूबर 2017 का चुनाव जीता था. पंजाब में 19 मई को मतदान होगा.
Source : News Nation Bureau