प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई न करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.
याचिका में यह मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को यह निर्देश दे कि पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जो शिकायत की गई है, उसमें आयोग कार्रवाई करे. याचिका में आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने वोट मांगने के लिए सशस्त्र बलों और रक्षाकर्मियों का उल्लेख किया है.