बुधवार को सुप्रीम कोर्ट तेज बहादुर यादव की याचिका पर सुनवाई करेगा. वाराणसी से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी तेज बहादुर यादव ने नामांकन को रद्द करने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल की है. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को वाराणसी से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन चुनाव आयोग ने उनका पर्चा खारिज कर दिया.
निर्वाचन अधिकारी ने तेज बहादुर यादव को नामांकन के बाद नोटिस जारी किया था और उसका जवाब देने को कहा था. जवाब देने में असमर्थ रहने के बाद तेज बहादुर का नामांकन खारिज कर दिया गया. इसके बाद तेज बहादुर ने दावा किया था कि उनका पर्चा गलत तरीके से रद्द किया गया.
इसे भी पढ़ें: 'मुझे 50 करोड़ दो, मोदी को मार दूंगा' Video में कहते नजर आए तेज बहादुर , BJP ने दिया ये जवाब
गौरतलब है कि तेज बहादुर यादव इन दिनों एक वीडियो को लेकर भी सुर्खियों में है. जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे है कि अगर उन्हें 50 करोड़ रुपये दिए जाए तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने के लिए तैयार है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुआ है.
HIGHLIGHTS
- तेज बहादुर की याचिका पर SC में सुनवाई
- नामांकन रद्द करने को लेकर EC के खिलाफ याचिका
- तेज बहादुर SP की सीट पर वाराणसी से लड़ रहे थे चुनाव
Source : News Nation Bureau