लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Election-2019) के आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है. वोटिंग के दौरान कई जगहों से हिंसा की खबरें मिल रही हैं. इसी कड़ी में लालू प्रसाद यादव के पुत्र बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के सुरक्षा कर्मियों के द्वारा मीडियाकर्मियों से मारपीट की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप की कार के नीचे एक कैमरामैन का पैर आने के बाद वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने इसका विरोध किया. उसी के बाद तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों पर हमला बोल दिया.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2019 7th Phase LIVE: जादवपुर में TMC के गुंडों ने BJP वर्कर्स पर बोला हमला
कार को रोकने के लिए गाड़ी के शीशे पर मारा था कैमरा
घटना के मुताबिक तेज प्रताप यादव घर से बाहर निकल रहे थे. उसी दौरान उनकी कार के नीचे कैमरामैन का पैर आ गया था. पैर गाड़ी के नीचे आने पर उसने कैमरा गाड़ी के शीशे पर मार दिया, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. हालांकि अभी तक इस घटना के लिए तेज प्रताप यादव की ओर से बयान या माफीनामा नहीं आया है.
#WATCH Tej Pratap Yadav's personal security guards in Patna beat a camera person after he allegedly broke the windscreen of Yadav's car. Tej Pratap Yadav was leaving after casting his vote. Yadav has filed an FIR in the incident. #Bihar pic.twitter.com/u1KzKDCGBG
— ANI (@ANI) May 19, 2019
यह भी पढ़ें: योगी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर बोले- पूर्वांचल में सपा-बसपा गठबंधन को मिलेगी भारी जीत
बिहार में 8 सीटों पर हो रही है वोटिंग
बता दें कि बिहार में आज 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन सीटों में बिहार की राजधानी पटनासाहिब भी शामिल है. बिहार में कई बड़े राजनीतिक दिग्गज मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मतदान किया.
HIGHLIGHTS
- तेज प्रताप यादव के सुरक्षा कर्मियों के द्वारा मीडियाकर्मियों से मारपीट
- कार के नीचे कैमरामैन का पैर आने के बाद मीडियाकर्मियों ने किया था विरोध
- बिहार में आज पटनासाहिब समेत 8 लोकसभा के सीटों पर मतदान जारी है
Source : News Nation Bureau