लोकसभा चुनाव भी अजब-गजब रंग लेकर आता है. इस चुनाव में अजब-गजब रंग और उम्मीदवार भी देखने को मिल रहे हैं. जहां एक ओर कई बड़ी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. तो वहीं कुछ चर्चा पाने के लिए नए-नए हथकंडे भी अपना रहे हैं, लेकिन राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने इस बार कुछ अलग करने का मन बनाया है. वे इस बार महिलाओं की आवाज बनकर खड़े हुए हैं. राजन यादव उर्फ अर्थीबाबा ने श्मशान यानी राजघाट में चुनाव कार्यालय की नींव रखी है. उन्होंने गले में सेनेटरी पैड की माला पहनकर अपना प्रचार श्मशान घाट से ही शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि वे आजमगढ़ से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे. वे सरकार से सुरक्षा की मांग भी कर रह हैं. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वे इस बार भी लोकसभा चुनाव के मैदान में कूदेंगे.
यह भी पढ़ें - अब इस दिन रिलीज होगी पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक, विवेक ओबराय ने बताई नई तारीख
राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने आजमगढ़ से चुनाव लड़ने का दावा ठोका है. उनका कहना है कि उनकी जान को खतरा है. आत्माओं ने बताया है कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत है. इसलिए वे सरकार से सुरक्षा की मांग करते हैं. उन्होंने गले में सेनेटरी पैड की माला भी पहनी हुई है. वे कहते हैं कि अधिकतर महिलाओं को इस बात का ज्ञान नहीं है कि उन्हें सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए. इसलिए वे गले में सेनेटरी पैड की माला पहनकर उन्हें जागरूक करने निकले हैं. वे घर-घर जाकर महिलाओं का जागरूक करेंगे. वे कहते हैं कि चुनाव जीत गए, तो वेतन से मुफ्त में महिलाओं को सेनेटरी पैड बाटेंगे. चुनाव हार गए तो भीख मांगकर उनकी जरूरत को पूरा करेंगे.
Source : News Nation Bureau