Advertisment

23 मई को लोकसभा चुनाव का फाइनल रिजल्ट सबसे पहले News State Mobile App पर देखें

23 मई की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी, इस बार फाइनल रिजल्ट आने के लिए और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
23 मई को लोकसभा चुनाव का फाइनल रिजल्ट सबसे पहले News State Mobile App पर देखें

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2019) का सातों चरण 19 मई को संपन्न हो गया. अब पूरे देश की निगाहें 23 मई पर टिकी हैं. 23 मई को वोटों (counting) की गिनती होगी. 23 मई की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे तेज नतीजे (election result) आप न्यूज स्टेट मोबाइल एप (News State Mobile App) पर देख सकते हैं. सबसे तेज चुनाव नतीजे (election result) आपको न्यूज स्टेट मोबाइल एप (News State Mobile App) पर मिलेगा. उत्तर भारत (north india) की हर चुनाव से संबंधित खबरें आप मोबाइल एप पर जान सकेंगे. वीआईपी सीट (vip seat) से जुड़ी खबर आप को यहां मिलेगी. सबसे तेज, सबसे सटीक, सबसे विश्वसनीय चुनाव नतीजे न्यूज स्टेट मोबाइल एप पर देखें. इसके लिए आपको प्ले स्टोर (play store) जाना होगा. वहां से आप न्यूज स्टेट एप (News State App) डाउनलोड कर सकते हैं. वोटों की गिनती से संबंधित सभी खबर आपको न्यूज स्टेट मोबाइल एप पर मिलेगी.

यह भी पढ़ें- 23 मई को लोकसभा चुनाव का फाइनल रिजल्ट आप सबसे पहले यहां देख सकते हैं

39.6 लाख ईवीएम और 17.4 लाख वीवीपैट का हुआ इस्तेमाल 

हालांकि इस बार चुनाव के नतीजे देर से आएंगे. इस बार फाइनल रिजल्ट आने के लिए और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इस बार ईवीएम के वोटों का वीवीपैट से मिलान किया जाना है. इस बार चुनाव के परिणाम आने में दो से तीन घंटे का समय अधिक लगेगा. बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में 10.35 मतदान केंद्र देशभर में बनाए गए थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या 9.28 लाख थी. इस बार चुनाव में 39.6 लाख ईवीएम और 17.4 लाख वीवीपैट का इस्तेमाल हुआ.

बीजेपी सरकार की दोबारा सत्ता में वापसी

गौरतलब है कि सातवें चरण का चुनाव खत्म होते ही रविवार देर शाम अलग-अलग चैनलों ने एग्जिट पोल दिखाया. जिसमें सभी ने बीजेपी सरकार को दोबारा सत्ता में वापसी करते हुए दिखाया. हालांकि विपक्षी दलों ने इस एग्जिट पोल को खारिज करते हुए 23 मई का इंतजार करने को कहा है. 

HIGHLIGHTS

  • सबसे तेज चुनावी नतीजे न्यूज स्टेट मोबाइल एप पर देखें
  • सबसे सटीक खबरें देखने के लिए डाउनलोड करें न्यूज स्टेट मोबाइल एप
  • 23 मई को आएगा रिजल्ट

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha election counting election commission lok sabha election 2019 News State News State Mobile App 23rd may
Advertisment
Advertisment