लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान आज होना है. इस दौरान सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग के अनुसार, इलेक्शन के पहले फेल में कुछ 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 1491 और 134 महिला उम्मीदवार हैं. यहां पर महिला उम्मीदवार केवल आठ प्रतिशत हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने 1,618 उम्मीदवारों के हलफनामे में दी गई जानकारी पर एक रिपोर्ट को तैयार किया है. इनमें से 16 प्रतिशत यानि 252 प्रत्याशी अपराधिक पृष्ठ भूमि से है.
2019 में भाजपा सबसे आगे थी
2019 के लोकसभा चुनाव करें तो इन सीटों पर सबसे अधिक भाजपा ने 40, DMK ने 24, कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं. अन्य 23 सीटें हासिल हुई थीं.
करोड़पति उम्मीदवार
450 यानी 28 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है. इनमें से तीन के पास 300 से 500 रुपए की संपत्ति है.
161 उम्मीदवार पर मर्डर, किडनैपिंग जैसे मामले
ADR की रिपोर्ट के अनुसार, 10 प्रतिशत यानी 161 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर हत्या, किडनैपिंग के साथ कई गंभीर आरोप हैं. सात उम्मीदवारों पर हत्या और 19 पर हत्या के प्रयास के मामले हैं. इनमे से 18 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के केस हैं. इनमें से एक पर रेप का मामला है. इनमें से 35 उम्मीदवार पर हेट स्पीच के मामले हैं.
दस उम्मीदवारों की संपत्ति शून्य
इस चुनाव में दस उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति को शून्य बताया है. वहीं तीन के पास 300 से 500 रुपए की संपत्ति है. तमिलनाडु की थुथुकूडी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के. पोनराज ने अपनी संपत्ति मात्र 320 रुपए बताई है. ये सबसे गरीब उम्मीदवार बताए गए हैं.
Source : News Nation Bureau