टी.टी.वी. दिनाकरन की अम्मा मक्कल मुन्नेत्र कड़गम (AMMK) ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. चेन्नई में जारी हुए एक बयान के अनुसार, तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में से 23 लोकसभा सीटों तथा पुडुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं.
एएमएमके ने विधानसभा उप चुनावों के लिए भी नौ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. राज्य की 21 रिक्त विधानसभा सीटों में से 18 सीटों पर उप चुनाव 18 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के साथ ही हो रहे हैं.
दिनाकरन को अन्ना द्रमुक (AIADMK) से निकाल दिया गया था जिसके बाद उन्होंने एएमएमके का गठन किया था.
उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 2017 में चेन्नई की आर.के. नगर विधानसभा सीट पर अन्ना द्रमुक और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के उम्मीदवारों के खिलाफ जीत हासिल की थी.
तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर लोकसभा चुनाव की वोटिंग 18 अप्रैल को दूसरे चरण में होगी. चुनाव परिणाम 23 मई को घोषित होंगे.
Source : IANS