लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट में दो पूर्व मुख्यमंत्री को भी उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने हरियाणा के करनाल से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, उत्तराखंड से पार्टी ने दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों ऐलान किया है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत को हरिद्वार से टिकट दिया गया है.
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में हरियाणा की 6 सीटों पर मुहर लगी है. इसमें से तीन सीटों पर भाजपा ने 3 नए उम्मीदवार उतारे हैं. मनोहर लाल खट्टर को करनाल से टिकट दिया गया है. इसके अलावा गुड़गांव से राव इंद्रजीत सिंह , फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर , सिरसा से अशोक तंवर , अंबाला से बंतो कटारिया , भिवानी महेंद्रगढ़ से धर्मवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
Source : News Nation Bureau