उमा भारती ने कांग्रेस की तुलना 'अंग्रेजों के जूठन' से की, गांधी सरनेम पर कही ये बड़ी बात

उमा भारती ने यूपीए सरकार पर भी आरोप लगाया और कहा है कि उस समय कसाब को बिसलेरी का पानी पिलाया जाता था लेकिन प्यास लगने पर प्रज्ञा को क्या पिलाया गया था

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
उमा भारती ने कांग्रेस की तुलना 'अंग्रेजों के जूठन' से की, गांधी सरनेम पर कही ये बड़ी बात

File Pic

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के समर्थन में एक चुनावी जनसभा आयोजित की इस जनसभा के दौरान कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. उमा भारती ने इस जनसभा में कांग्रेस को 'अंग्रेजों की जूठन' तक कह डाला. उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में भारत ने पिछले एक हजार साल से झेल रहे अपमान का जवाब दिया है. उन्होंने आगे कहा, 'भारत को पहले मुगलों ने लूटा और फिर उसके बाद अंग्रेजों ने, जब अंग्रेज चले गए तो अपनी जूठन यहां कांग्रेस के रूप में छोड़ गए'.

यह भी पढ़ें -PM Narendra Modi Rally Live : रक्षा सौदों में भ्रष्‍टाचार कर अपने पार्टनर को फायदा पहुंचाते हैं 'नामदार' : पीएम मोदी 

उन्होंने कहा, 'मोदी ने हमें हिंदुस्तानी होने का गर्व दिया है'. उमा भारती ने 'गांधी' सरनेम लगाने पर भी कांग्रेस नेताओं की जमकर खिंचाई की. उन्होंने कहा है कि नेहरू गांधी के परिवार में नेहरू असली है, लेकिन ये गांधी सरनेम फर्जी रूप से लगाते हैं क्योंकि इन्होंने गांधी की शहादत के बाद गांधी लगाया है. इनका परिवार नकली गांधीवादी है और असली गांधी उमा भारती जैसे लोग हैं. उमा भारती साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की आप बीती भी जनसभा में मौजूद लोगों को सुनाई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 'जेल में प्रज्ञा को क्या पिलाया जाता था मैं ये अपने मुंह से नहीं कह सकती. अस्पताल में साध्वी ने कहा था कि मेरे गुरु से कहना कि मैंने संन्यासी जीवन का एक भी नियम नहीं तोड़ा है'

यह भी पढ़ें - अमित शाह का बड़ा हमला, बोले- कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया तो कमलनाथ सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे

उमा भारती ने यूपीए सरकार पर भी आरोप लगाया और कहा है कि उस समय कसाब को बिसलेरी का पानी पिलाया जाता था लेकिन प्यास लगने पर प्रज्ञा को क्या पिलाया गया था मैं ये अपने मुंह से नहीं कहूंगी. उमा भारती ने कहा, 'साध्वी के साथ जो कुछ हुआ अगर कोई और लड़की होती तो टूट जाती. साध्वी ने सब सहा और जो बात साध्वी के मुंह से निकलवा कर लोग एजेंडा बनाना चाहते थे लेकिन साध्वी ने ऐसा नहीं किया'

Source : News Nation Bureau

gandhi family Sadhvi Pragya Singh Thakur Uma Bharti Uma Bharti attacks on Congress Fire Brand Leader Uma Bharti Angrejon ki Joothan
Advertisment
Advertisment
Advertisment