यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने चित्तूर में यूपी में बने महागठबंधन पर निशाना साधा. योगी आदित्यनाथ ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) पर वार करते हुए कहा कि बीएसपी 2014 में जीरो पर थी, इस बार फिर जीरो पर जाएगी. समाजवादी पार्टी (एसपी) पिछली बार पांच सीट हेराफेरी के कारण जीत गई थी, इस बार वो भी जीतने के लिए उसे संकट उठाना पड़ेगा.
रविवार को देवबंद में पहली बार एसपी-बीएसपी और आरएलडी ने संयुक्त रैली की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर वार किया. एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चायवाला, अब चौकीदार. नयी सरकार और नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया है.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: भोपाल में हाई वोल्ट्रेज ड्रामा, MP पुलिस और सीआरपीएफ में भिड़ंत, IT की छापेमारी जारी
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 2019 सात चरणों में होगी. 11 अप्रैल से 19 मई तक चुनावी महापर्व चलेगा. 23 मई को वोटों की गिनती के साथ यह पता चल जाएगा कि अबकी बार किसकी सरकार. यूपी में लोकसभा की 80 सीटों के लिए सातों चरणों चुनाव होगा.
Source : News Nation Bureau