उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) सीट से बीजेपी उम्मीदवार और अभिनेत्री जया प्रदा पर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गए हैं. इस बयान को लेकर उनकी देशभर में निंदा की जा रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी आजम खान के बयान को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अपमानजनक बताया है. योगी आदित्यनाथ ने आजम खान के बयान पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मायावती (Mayawati) की खामोशी को लेकर भी बोला है.
यह भी पढ़ें- सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, जया प्रदा पर आपत्तिजनक बयान को लेकर FIR दर्ज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आजम खान के आपत्तिजनक बयान पर सोमवार को कहा, 'यह समाजवादी पार्टी की सोच और संस्कृति को दर्शाता है. सपा प्रमुख और उनकी सहयोगी मायावती, जो एक महिला भी हैं की चुप्पी आश्चर्यजनक है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. आजम खान (Azam Khan) का बयान बेहद अपमानजनक है, उनकी तुच्छ मानसिकता को दर्शाता है.'
UP CM Yogi Adityanath on Azam Khan's remark: This shows the thinking & culture of Samajwadi Party. The silence of SP chief & his ally Mayawati, who is also a woman, is surprising. This is very unfortunate...Azam Khan's statement is extremely disrespectful, shows his cheap mindset pic.twitter.com/corLRj8XfP
— ANI (@ANI) April 15, 2019
यह भी पढ़ें- आजम खान जैसा आदमी जीतेगा तो लोकतंत्र का क्या होगा- जया प्रदा
बता दें कि रामपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आजम खान ने जया प्रदा (Jaya Prada) पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. आजम खान ने कहा था, 'जिसको हमने उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे, मैंने 17 दिन में पहचान गया कि इनकी .... खाकी रंग का है.'
यह भी पढ़ें- जया प्रदा पर किए गए आपत्तिजनक बयान पर भड़के सुब्रमण्यम स्वामी, कहा- आजम खान नीच से भी नीच है
हालांकि इस आपत्तिजनक बयान को लेकर आजम खान के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है. ये कोई पहला मामला नहीं था, जब आजम खान ने जया प्रदा को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी आजम खान ने जया प्रदा को एक नाचने वाली बताया था.
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau