UP में इन विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव, जानें क्यों

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 11 विधायकों के सांसद चुन लिए जाने के बाद अब उनकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
UP में इन विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव, जानें क्यों

प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisment

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 11 विधायकों के सांसद चुन लिए जाने के बाद अब उनकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. भाजपा (BJP) ने लोकसभा चुनाव में उप्र के चार मंत्रियों और पांच विधायकों को मैदान में उतारा था. समाजवादी पार्टी (SP) के भी दो विधायक और बसपा व अपना दल के भी एक-एक विधायक मैदान में उतरे.

लखनऊ कैंट विधानसभा सीट से विधायक व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने इलाहाबाद लोकसभा सीट जीती है. उनकी विधानसभा सीट पर उप चुनाव होगा. सत्यदेव पचौरी ने कानपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है और अब उनकी गोविंद नगर विधानसभा सीट पर उप चुनाव होगा. तीसरे मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आगरा लोकसभा सीट जीती है और उनकी टुंडला विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा.

यह भी पढ़ें ः नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया स्वीकार

एक अन्य मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अंबेडकरनगर संसदीय सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. प्रतापगढ़ से भाजपा विधायक संगम लाल गुप्ता अब प्रतापगढ़ से सांसद हैं. ऐसे में उनकी विधानसभा सीट का उपचुनाव जरूरी हो गया है. सहारनपुर के भाजपा विधायक प्रदीप कुमार ने कैराना लोकसभा सीट जीती है और उनकी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा.

यह भी पढ़ें ः बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- गठबंधन करने वाले दुर्ग तक नहीं बचा पाए

चित्रकूट से भाजपा विधायक आरके सिंह पटेल की सीट पर भी उपचुनाव होगा, क्योंकि उन्होंने बांदा लोकसभा सीट जीत ली है. बाराबंकी के विधायक अब बाराबंकी संसदीय सीट से सांसद हैं, इसलिए उनकी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा. बहराइच के विधायक ने इसी संसदीय सीट को जीता है और अलीगढ़ भाजपा विधायक राजवीर सिंह हाथरस से सांसद चुने गए हैं. इन दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा.

यह भी पढ़ें ः पेटियां खुलने तक कोई यह नहीं कहा दिग्विजय हार रहा है, बीजेपी नेता ने भी दी थी मुझे बधाई

रामपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा, क्योंकि इसके विधायक आजम खान अब रामपुर संसदीय सीट से सांसद हैं. बसपा विधायक रितेश पांडे ने अंबेडकर नगर संसदीय सीट से जीत हासिल की है. अब उनकी जलालपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव होगा. भाजपा के एक मंत्री ने कहा कि नवनिर्वाचित सांसद अपनी सीट एक पखवाड़े में छोड़ देंगे और उप चुनाव मानसून की समाप्ति के बाद हो सकता है.

Source : IANS

PM Narendra Modi BJP Election Results Yogi Adityanath Akhilesh Yadav election commission mayawati up-election up-assembly-election BSP SP BJP victory India Airforce Lok Sabha Chunav Results 2019 General Election Results BJP victory 303 seat
Advertisment
Advertisment
Advertisment