Advertisment

भगोड़े विजय माल्‍या ने लंदन में भारत लाए जाने के खिलाफ चली ये अंतिम चाल

कोर्ट से अपील खारिज होने पर माल्या के पास लंदन की कोर्ट से राहत के सभी रास्‍ते बंद हो जाएंगे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
भगोड़े विजय माल्‍या ने लंदन में भारत लाए जाने के खिलाफ चली ये अंतिम चाल

विजय माल्‍या (फाइल फोटो)

Advertisment

माल्या ने लंदन कोर्ट में प्रत्यर्पण के खिलाफ मौखिक सुनवाई की अपील की. मौखिक अपील करने का आज अंतिम दिन था. ED सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट आधे घंटे का समय दे सकता है या अपील खारिज कर सकता है. लंदन कोर्ट ने माना था कि माल्या ने धोखाधड़ी की. कोर्ट से अपील खारिज होने पर माल्या के पास लंदन की कोर्ट से राहत के सभी रास्‍ते बंद हो जाएंगे.

इससे पहले 8 अप्रैल को देश के भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को ब्रिटेन की कोर्ट से बड़ा झटका लगा था. उसके प्रत्यर्पण रोकने वाली अर्जी खारिज कर दी गई थी. माल्या को अब लगने लगा है कि उसका जेल जाना तय है. इसलिए, पिछले दिनों उसके वकीलों ने कोर्ट में कहा था कि मेरे मुवक्किल भारतीय बैंकों को संतुष्ट करने के लिए शानो शौकत की जिंदगी छोड़ना चाहते हैं.

Source : News Nation Bureau

INDIA vijay mallya extradition London Court
Advertisment
Advertisment