ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अनोखा तरीका निकाला है. एसोसिएशन ने मतदान वाले दिन पेट्रोल पंप पर छूट देने की घोषणा की है. अगर आप मतदान वाले दिन मतदान देकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल डलवाने जा रहे हैं तो आपको वहां 50 पैसे प्रति लीटर का डिस्काउंट मिलेगा।
ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (AIPDA) के प्रेसिडेंट अजय बंसल के मुताबिक हमारे एसोसिएशन ने इलेक्शन वाले दिन देशभर में पेट्रोल पंप पर 50 रुपये प्रति लीटर का डिस्काउंट देने का निर्णय किया है. कोई भी वोटर जो वोट देकर आ रहा है उसे इस डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए सिर्फ अपनी उंगली पर लगे वोटिंग मार्क को दिखाना होगा. उस दिन यह सुविधा सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी. जानकारी के मुताबिक एक ग्राहक वोटिंग के दिन अधिकतम 20 लीटर तेल पर यह छूट पा सकेगा.
यह भी पढ़ें: Petrol Price Today: दिल्ली में 6 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल भी 8 पैसे घटा
एसोसिएशन के 58,000 डीलर सदस्यों में से कम से कम 90 फीसदी इस मुहिम में हिस्सा लेंगे. इस सब्सिडी का बोझ तेल कंपनियां न उठाकर डीलर्स उठाएंगे. मौजूदा समय में देशभर में 64,000 पेट्रोल पंप हैं जिनमें से करीब एक-चौथाई ग्रामीण इलाकों में हैं. 90 फीसदी पेट्रोल पंपों का संचालन सरकारी कंपनियां करती हैं.
Source : News Nation Bureau