लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के साथ ही अब 425 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. पांचों चरणों में पश्चिम बंगाल कई हिंसक घटनाएं हुईं. पांचवें चरण में 51 सीटों पर वोटिंग छिटपुट हिंसा और EVM में गड़बड़ी के बीच सोमवार की शाम छह बजे तक करी 42 फीसद वोटिंग हुई. आइए देखें इस चरण में किस राज्य में िकतनी हुई वोटिंग..
यूपी की लोकसभा सीटों पर 57.33% मतदान
यूपी में 5 बजे तक धौराहरा 59.35%, सीतापुर 59.59%, बाराबंकी 57.09%, फैजाबाद /अयोध्या 54.45%, बहराइच 52.49%, मोहनलालगंज 57.48%, लखनऊ 50.48%, रायबरेली 50.29%, अमेठी 48.56%, बांदा 56.07%, फतेहपुर 50.17%, कौशांबी 49.00%, कैसरगंज 51.87% और गोंडा 45.25% वोटिंग हुई.
बिहार में शाम 6 बजे तक 57.86% मतदान
पांचवे चरण के तहत बिहार की पांच संसदीय क्षेत्र मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, हाजीपुर और सारण में सोमवार को हुए मतदान के दौरान शाम 6 बजे तक 57.86% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मुजफ्फरपुर में 61.30%, हाजीपुर में सीतामढ़ी में 56.90%, मधुबनी में 55.50%, 58% और सारण में 57.72% मतदान हुआ.
झारखंड में शाम 6 बजे तक 64.19% मतदान
लोकसभा चुनाव के तहत झारखंड में दूसरे चरण में और देश के पांचवें चरण में सोमवार को राजधानी रांची, खूंटी, कोडरमा और हजारीबाग समेत कुल चार लोकसभा सीटों के लिए पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से कुल 64.19% मतदान की रिपोर्ट है. रांची में कुल 63.94%, खूंटी में 64.1%, कोडरमा में 65.7% और हजारीबाग में 62.91% मतदान हुआ.
मध्य प्रदेश में शाम 6 बजे तक 62.96% मतदान
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण और मध्य प्रदेश के दूसरे चरण में सात संसदीय क्षेत्रों में सोमवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. शाम छह बजे तक 62.96% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. निवार्चन आयोग के शाम 6 बजे के आंकड़े के अनुसार, टीकमगढ़ में 61.42%, दमोह में 62.01%, खजुराहो में 60.18%, सतना में 60.39%, रीवा में 54.66%, होशंगाबाद में 68.38% और बैतूल में 37.37% वोट पड़े.
राजस्थान में शाम 6 बजे तक लगभग 62.95% मतदान
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार को शाम छह बजे तक करीब 62.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. हालांकि अनेक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार हैं और छह बजे तक मतदान केंद्र परिसर में आए मतदाताओं को मतदान करवाया जाएगा इसलिए अंतिम आंकड़ा देर शाम तक ही सामने आएगा. निर्वाचन विभाग के अनुसार शाम 6 बजे तक सबसे अधिक मतदान के लिहाज से गंगानगर लोकसभा क्षेत्र सबसे आगे है जहां मतदान 72.42%, चुरू में 65.51%, जयपुर में 68.48% और बीकानेर में 61.53% दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः पांचवें चरण में 62.2% Voting, बंगाल में हिंसा, पुलवामा में बूथ पर ग्रेनेड से हमला
लद्दाख में 52%, अनंतनाग में 3% मतदान
जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के अंतर्गत मतदान समाप्त होने के बाद कई जगहों पर लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई. क्षेत्र में मात्र तीन प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जबकि, लद्दाख में करीब 51.9% मतदान दर्ज किया गया. अगर दोनों सीटों की बात करें तो मतदान का प्रतिशत 15.2% रहा.
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी, राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी की किस्मत EVM में लॉक
- एनडीए ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 51 सीटों में से 41 सीटें जीती थीं
- 10 में से जिन सात लोकसभा सीट को एनडीए नहीं जीत पाया था वह पश्चिम बंगाल की है
Source : News Nation Bureau