Advertisment

अनोखा अभियान: वोटरों को खाने के बिल पर 50 फीसदी डिस्काउंट देगा यह रेस्टोरेंट

चेन्नई के क्लेरियन होटल ने यह छूट देने की घोषणा की है. यह छूट तमिलनाडु की 38 लोकसभा सीट और 18 विधानसभा सीटों पर मतदान करने वालों को मिलेगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
अनोखा अभियान: वोटरों को खाने के बिल पर 50 फीसदी डिस्काउंट देगा यह रेस्टोरेंट

फाइल फोटो

Advertisment

चेन्नई के क्लेरियन होटल के अध्यक्ष ने गुरुवार को मतदाताओं को भोजन बिल पर 50 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है. यह छूट तमिलनाडु की 38 लोकसभा सीट और 18 विधानसभा सीटों पर मतदान करने वालों को मिलेगी. होटल के अधिकारी ने बताया कि हम उन अतिथियों को 50 फीसदी छूट का लाभ देंगे, जो मतदान का प्रमाण दिखाएंगे. यह छूट नाश्ता, दोपहर के भोजन और रात के खाने पर मिलेगी.

यह भी पढ़ें: सुशील मोदी ने किया मानहानि का केस, दोष साबित हुआ तो हो सकती है राहुल गांधी को 2 साल की सजा

उनके अनुसार मॉल के कुछ भोजनालयों में भी मतदाताओं के लिए छूट की पेशकश की गई है. सुबह 7 बजे से जारी मतदान में करीब 5.8 करोड़ मतदाता लोकसभा के 822 और विधानसभा चुनाव के 269 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

यह भी पढ़ें: कहीं 'घर-वापसी' तो कहीं 'प्रायश्चित', हवा देख रंग बदलते इन नेताओं के तर्क हैं निराले

Source : IANS

election news election voters chennai Modi Discount Todays Election News Chunav 2019 Lok Sabha Chunav 2019 Date Election 2019 Lok Sabha food bill Restaurent 2nd phase of election 2019
Advertisment
Advertisment