Advertisment

पहला चरण बिहारः वोटरों के उत्‍साह ने तोड़ा पिछले साल का रिकाॅर्ड

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत चार सीटों के लिए गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
पहला चरण बिहारः वोटरों के उत्‍साह ने तोड़ा पिछले साल का रिकाॅर्ड

बिहार के एक बूथ पर मतदाताओं की भीड़

Advertisment

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत चार सीटों के लिए गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इन लोकसभा सीटों में नक्सल प्रभावित कई क्षेत्रों में चार बजे मतदान समाप्त हो गया था, जबकि अन्य क्षेत्रों में छह बजे तक मतदान चलता रहा. इन सभी क्षेत्रों में अंतिम सूचना मिलने तक लगभग 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. औरंगाबाद को छोड़ सभी जगहों पर पिछले साल के मुकाबले ज्‍यादा मत पड़े.

बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में हुए प्रथम चरण के मतदान में 70. 66 लाख से ज्यादा मतदाताओं के लिए कुल 7,486 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. कुछेक मतदान केंद्रों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ेंः पहला चरणः सियासत के इन दिग्‍गजों की किस्‍मत का वोटरों ने कर दिया फैसला

राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "सभी क्षेत्रों में मतदान का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. प्रारंभ में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे बाद में दुरुस्त कर दिया गया. "उन्होंने बताया कि कई क्षेत्रों में पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चार बजे मतदान कार्य संपन्न हो गया, जबकि अन्य क्षेत्रों में छह बजे तक मतदान चला.

अधिकारी ने बताया, "अंतिम सूचना मिलने तक इन चारों लोकसभा क्षेत्रों में 53़ 06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सबसे अधिक गया में 56़ 0 प्रतिशत, जबकि सबसे कम 49़ 85 प्रतिशत मतदान औरंगाबाद में हुआ. "अधिकारी के मुताबिक अंतिम आंकड़ा आने पर मत प्रतिशत बढ़ सकता है.

सीट

9 बजे

11 बजे

1 बजे

3 बजे

5 बजे

2019 में

कुल वोट %

2014 में वोटिंग%

औरंगाबाद

6.80%

34

38.5

50

49.85

51.18

गया

13.00%

33

44

49

56

53.91

नवादा

5.00%

37

43

49

52.5

52.18

जमुई

5.87%

29

41.34

54

54

50.01

इन क्षेत्रों से कुल 44 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें हिंदुस्तानी अवाम मार्चा (हम) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुशील कुमार सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान, भूदेव चौधरी, विभा देवी जैसे दिग्गज शामिल हैं.

इस बीच गया जिले के डुमरिया प्रखंड सलैया गांव में एक मतदान केंद्र के समीप एक आईईडी बम बरामद किया गया, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया. एक-दो स्थानों पर छिटपुट घटना की खबरें आईं. नवादा लोकसभा क्षेत्र में हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 262 पर दो राजनीतिक गुटों में झड़प होने की सूचना है.

पहले चरण के चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. सभी मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बलों और बिहार सैन्य बल की तैनाती की गई थी. उल्लेखनीय है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान होना है. बिहार में महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीधा मुकाबला माना जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

lok sabha elections first phase first phase 91 Lok Sabha seats all seats in first phase 11th April voting elections in 20 states 11th April elections Voting Percentage Bihar
Advertisment
Advertisment
Advertisment