Advertisment

पहला चरणः गाजियाबाद ने रख ली चुनाव आयोग की लाज, इतनी हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव के सात चरण में से पहले चरण के लिए आज वोट डाले गए. उत्‍तर प्रदेश के 8 लोकसभा सीटों पर कुल 63.69 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
पहला चरणः गाजियाबाद ने रख ली चुनाव आयोग की लाज, इतनी हुई वोटिंग

बूथों पर लगी कतार

Advertisment

लोकसभा चुनाव के सात चरण में से पहले चरण के लिए आज वोट डाले गए. उत्‍तर प्रदेश के 8 लोकसभा सीटों पर कुल 63.69 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निर्वाचन आय़ोग से जारी आंकड़ों के मुताबिक अधिक वोटिंग सहारनपुर में और सबसे कम गाजियाबाद में हुई. सहारनपुर में दोपहर तीन बजे तक ही 50 फीसद से अधिक लोग अपना वोट डाल चुके थे.

अगर पिछले चुनाव यानी लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो उसके आठों सीटों पर इस बार कम मतदान हुआ है. हालांकि ये अंतिम आंकड़े नहीं हैं. कल चुनाव आयोग फाइनल आंकड़े जारी कर सकता है.

ऐसे चला मतदान का मीटर

सीट

9 बजे

11 बजे

1 बजे

3 बजे

5 बजे

2019 में

कुल वोट %

2014 में वोटिंग%

सहारनपुर

8.00%

25.6

41.6

50.43

60

70.66

74.25

कैराना

10%

24

39.8

53.43

60.35

62.16

73.1

मुजफ्फरनगर

10%,

26.4

37.6

50.6

62

66.66

69.73

बिजनौर

10.00%

25.1

40.8

50.8

60.6

65.4

67.87

मेरठ

10%,

21.8

40.6

51

59.4

63

63.26

बागपत

11.00%

25

38

51.2

60

63.9

66.75

गाजियाबाद

12.00%

22.4

33.2

47

53

57.6

56.94

गौतमबुद्धनगर

12.00%

24.24

38.6

49.72

58

60.15

60.38

लोकसभा चुनाव के सात चरण में से पहले चरण के लिए आज वोट डाले गए. निर्वाचन आय़ोग से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक उत्‍तर प्रदेश में 6 बजे तक 63.69 फीसद वोटिंग हो चुकी थी. बिहार की चार सीटों पर शाम पांच बजे तक 50% मतदान हुआ. बंगाल में 3 बजे तक हीं 70% और महाराष्ट्र में 46.13% वोट पड़ चुके थे. लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) के पहले चरण में गुरुवार को देश के 91 सीटों पर वोट डाले गए. पहले चरण में जिन 20 राज्यों में वोटिंग हुई, उनमें दो केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं. पहले चरण की 91 सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. नतीजे 23 मई को आएंगे.

पहले चरण के ये हैं दिग्‍गज

आज EVM में कैद हुईं जिन बड़े चेहरों की बात करें तो उनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari, नागपुर), बीजेपी के जनरल वीके सिंह (VK Singh, गाजियाबाद), लोजपा से चिराग पासवान (Chirag Paswan, जमुई), कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiki, बिजनौर), हम से जीतन राम मांझी (Jitan Ram, गया), हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक, नैनीताल से कांग्रेस के हरीश रावत व पौड़ी से मनीष खंडूरी का नाम प्रमुख है.

यह भी पढ़ेंः पश्‍चिम बंगाल और त्रिपुरा में बंपर वोटिंग, बिहार ने किया निराश

पहले चरण में 10 राज्यों की सभी सीटों पर गुरुवार को मतदान पूरा हुआ. वहीं, आंध्रप्रदेश विधानसभा की सभी 175, अरुणाचल प्रदेश की सभी 60, सिक्किम की सभी 32 और ओडिशा की 147 में से 28 विधानसभा सीटों के लिए भी वोटिंग हुई.

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

lok sabha elections first phase first phase 91 Lok Sabha seats all seats in first phase 11th April voting elections in 20 states 11th April elections voting percentage up
Advertisment
Advertisment
Advertisment