रविवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर का मतदान होना है. पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कुछ जगह पर उपचुनाव भी होने हैं. जिसमें एक नाम भाटपाड़ा का भी है. चुनाव से एक दिन पहले यहां से हिंसा की खबर आ रही है. पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में गोलीबारी और आगजनी हुई है. जानकारी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जिसके बाद हिंसा भड़क गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया है. गोलीबारी और आगजनी के बाद इलाके में बेहद तनाव है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराया है. इसके साथ ही भारी संख्या में वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें: वाराणसी के ज्योतिषाचार्य ने बनाई नरेंद्र मोदी की कुंडली, बताया- 'मिल सकता है राजयोग'
बता दें कि 19 मई को भाटपाड़ा, दार्जिलिंग सहित छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. भाटपाड़ा में कांग्रेस के ख्वाजा अहमद हुसैन, तृणमूल कांग्रेस के मदन मित्रा, बीजेपी के पवन सिंह और माकपा के रंजीत कुमार मंडल के बीच मुकाबला है.
Source : News Nation Bureau