लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार सभी की निगाहें पश्चिम बंगाल पर टिकीं हैं. दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज होगा, इसका रास्ता पश्चिम बंगाल से होकर गुजरता है. आज शाम न्यूज स्टेट (News State) पर एग्जिट पोल (Exit Poll) आने वाला है. थोड़ी देर में आप पश्चिम बंगाल के Exit Poll 2019 को देख सकते हैं. पश्चिम बंगाल में लोकसभा के 42 सीट है. यानी दिल्ली की कुर्सी तक पहुंचना है तो इससे होकर गुजरना पड़ता है. यहीं वजह रही कि बीजेपी ने इस बार इस राज्य को जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत की. वहीं ममता बनर्जी अपने गढ़ में पकड़ बनाए रखने के लिए हर वो चीज किया जिससे बीजेपी की राह को रोक सके.
पश्चिम बंगाल के 42 सीटों पर इस बार मुकाबला बेहद ही कड़ा देखने को मिला. ममता बनर्जी और अमित शाह कई बार आमने-सामने हुए. सवाल क्या बीजेपी पश्चिम बंगाल में मैजिक चलाने में कामयाब हुई है. News State Exit Poll के मुताबिक-
बीजेपी को यहां 30 प्रतिशत वोट मिलता दिखाई दे रहा है. सीटों की बात करें तो 10-12 सीट बीजेपी के खाते में जा सकती है. यानी बीजेपी को यहां फायदा हो रहा है.
कांग्रेस की बात करें तो 10 प्रतिशत वोट उसके खाते में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. सीटों की बात करे तो उसे 2 से 4 सीट मिल सकती है. यानी वो 2014 के रास्ते पर ही हैं.
टीएमसी की बात करे तो इसके खाते में 36 प्रतिशत वोट मिलता दिखाई दे रहा है. सीट 26-28 के बीच आ सकती है. ममता बनर्जी को यहां सीटों का नुकसान होता हुआ दिखाई दे रहा है.
लेफ्ट फ्रांट की बात करते हैं तो उसके खाते में 18 प्रतिशत वोट जा रहा है. सीटों में अगर इसे तब्दील करते हैं तो तस्वीर बेहद ही निराशाजनक दिखाई दे रही है. यहां लेफ्ट को 0 से 2 सीट मिलता दिखाई दे रहा है.
अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं वहीं नोटा के बटन को 2 प्रतिशत लोगों ने दबाया है.
बीजेपी का बढ़ा 13 प्रतिशत वोट शेयर
2014 में पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 17.2 प्रतिशत वोट मिले थे. इस बार बीजेपी को 30 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं. मतलब इस बार 13 प्रतिशत सीट बीजेपी को ज्यादा मिलता दिखाई दे रहा है. यानी मोदी-अमित शाह का मैजिक चलता हुआ दिखाई दे रहा है.
2014 चुनाव परिणाम
2014 लोकसभा चुनाव की बात करते हैं तो उस वक्त परिणाम तृणमूल के फेवर में गया था. 2014 में तृणमूल कांग्रेस को 34 सीट मिली थी. वहीं कांग्रेस को 4 सीट, बीजेपी को 2 सीट और अन्य के खाते में 2 सीट गई थी.
वोट शेयरिंग
वोट शेयरिंग की बात करें 2014 की तो तृणमूल कांग्रेस को 39.05 प्रतिशत वोट मिले थे. वहीं, सीपीआई को 29.71 प्रतिशत , बीजेपी को 17.02 प्रतिशत (10 प्रतिशत वोट बढ़े थे) कांग्रेस को 9.58 प्रतिशत वोट मिले थे.
Source : News Nation Bureau