पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 23 सीटों पर जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अप्रत्याशित रूप से 18 सीटों पर आगे चल रही हैं. पश्चिम बंगाल (west bengal lok sabha chunav results 2019) सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में जमकर हिंसा हुई थी. हिंसा को देखते हुए चुनाव आयोग (west bengal general election live poll results) ने पहली बार पश्चिम बंगाल (west bengal assembly election results 2019) में 20 घंटे पहले चुनाव प्रचार पर बैन लगा दिया था.
हालांकि एग्जिट पोल्स (west bengal live voting result) में बीजेपी को राज्य (west bengal general election results) में 30 प्रतिशत वोट मिलता दिखाई दे रहा है. आज यह भी तय हो जाएगा कि एग्जिट पोल (live vote counting west bengal) रिजल्ट (west bengal election result live today) के कितने करीब हैं...
Source : News Nation Bureau