Lok Sabha Election: पीएम नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करके श्याम रंगीला काफी पॉपुलर हो गए थे. उनके कई वीडियो काफी वायरल भी हुए. 2017 में वे सबसे अधिक खोजी जाने वाली शख्सियतों में शामिल हुए. सात साल बाद वे वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं. एक वीडियो के जरिए उन्होंने इस बात का जानकारी दी है कि क्यों उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. हालांकि उनका राजनीति में पहली बार पदार्पण नहीं है. हास्य कलाकार रंगीला ने 2022 में आम आदमी पार्टी राजस्थान में शामिल होकर अपना राजनीतिक सफर शुरू किया.
2017 में ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में हिस्सा लिया
श्याम रंगीला राजस्थान के निवासी हैं. 1994 में उनका जन्म राज्स्थान के हनुमानगढ़ में हुआ था. वे किसान पृष्ठभूमि से आते हैं. रंगीला ने अपने करियर की शुरुआत हास्य अभिनेता के रूप में की थी. उनके कई हास्य वीडियों वायरल हुए हैं. उनका रियल नेम श्याम सुंदर है. उन्होंने 2017 में ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो में हिस्सा लिया. मगर नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की मिमिक्री के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था. ये शो प्रसारित नहीं हो सका. मगर इसका वीडियो कही से लीक हो गया. सोशल मीडिया पर उनकी काफी अलोचना हुई. इस पर उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी के प्रशंसक हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Phase 3: तीसरा चरण BJP के लिए खास, ये राज्य दिलाएंगे बढ़त, 95 सीटों का पूरा गणित
स्वतंत्र रूप से पार्टी के लिए काम करने की अनुमति
इसके बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई. उनकी लोकप्रियता बढ़ने के साथ उन्हें कई शो से कॉल भी आए. कई शो का वह हिस्सा भी रहे. 2022 में श्याम रंगीला राजस्थान में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. बिना किसी पद के उन्हें स्वतंत्र रूप से पार्टी के लिए काम करने की अनुमति मिली.
एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं
अब श्याम रंगीला एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. उनके 924k सब्सक्राइबर्स हैं. अधिकतर वीडियो उनके स्टैंड-अप प्रदर्शन के हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर वे पीएम नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करते हैं. वे एक शो चलाते हैं. हाल ही में उन्होंने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या उन्हें वाराणसी से निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहिए. इसके बाद एक मई को उन्होंने घोषणा की कि वह वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि सूरत में जो हुआ है, वह वाराणसी में नहीं होना चाहिए. ईवीएम पर किसी का नाम होना चाहिए और इसलिए उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया.