ऑस्ट्रेलिया से की मैनेजमेंट की पढ़ाई, नेशनल शूटिंग के हैं प्लेयर... कौन हैं ये करण भूषण सिंह जिसे बीजेपी ने कैसरगंज से दिया मौका?

ऑस्ट्रेलिया से की मैनेजमेंट की पढ़ाई, नेशनल के शूटिंग हैं प्लेयर... कौन हैं ये करण भूषण सिंह जिसे बीजेपी ने कैसरगंज से दिया मौका?

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Who is Karan Bhushan

कौन हैं करण भूषण?( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी नेता और पूर्व कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया गया है. इस सीट से उनका टिकट काटकर करण भूषण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है. आपको बता दें कि करण भूषण सिंह बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं. करण डबल ट्रैप शूटिंग में राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं. इसी साल फरवरी में उन्हें उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ की कमान सौंपी गई थी. साथ ही वह सहकारी ग्राम विकास बैंक (नवाबगंज गोंडा) के अध्यक्ष भी हैं.

ऑस्ट्रेलिया से की है पढ़ाई

करण भूषण की पढ़ाई पर नजर डालें तो उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी से बीबीए और एलएलबी की पढ़ाई की है. उच्च शिक्षा के लिए वह ऑस्ट्रेलिया गए, जहां से उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा की डिग्री भी हासिल की. अब खबर सामने आई है कि करण भूषण सिंह कैसरगंज सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जहां से उनके पिता सांसद हैं. बीजेपी ने उनका टिकट काटकर उनके बेटे को टिकट दिया है. 

बीजेपी विधायक हैं बड़ा भाई

बृजभूषण शरण सिंह दो बार गोंडा, एक बार बहराइच और कैसरगंज लोकसभा सीट से तीन बार सांसद हैं. यह वही सीट है जिस पर बृजभूषण सिंह ने सपा के टिकट पर पहला चुनाव जीता था. बृजभूषण के बड़े बेटे और करण भूषण के भाई प्रतीक भूषण बीजेपी विधायक हैं. साल 2022 में प्रतीक भूषण ने गोंडा सीट से विधानसभा चुनाव जीता था.

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election Lok Sabha Election 2024 Kaiserganj Lok Sabha Seat Kaiserganj Karanbhushan Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment