लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर जहां देश का राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है, वहीं मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट भोपाल (Bhopal) में सियासत का खेल दिलचस्प होता जा रहा है. यहां बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur) और कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के बीच कांटे के टक्कर है. ऐसे में दोनों के बीच जुबानी हमले भी लगातार हो रहे हैं. साध्वी प्रज्ञा के श्राप वाले बयान को लेकर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने तंज सकते हुए कहा कि अगर साध्वी ने मसूद अजहर को शाप दिया तो सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत नहीं होगी.
Would not have needed surgical strikes if Sadhvi cursed Masood Azhar: Digvijaya
Read @ANI Story | https://t.co/rmfKN6fsmF pic.twitter.com/dd4zHJJy9b
— ANI Digital (@ani_digital) April 28, 2019
यह भी पढ़ें- जनता को रिझाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजाया ढोल तो ऐसे झूम उठे नेता, देखें VIDEO
एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा, 'ठाकुर का कहना है कि उन्होंने एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे (Hemant Karkare) को शाप दिया था, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया और उन्हें शहीद माना जाता है. अगर उसने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को श्राप दिया होता तो उसे सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strikes) की कोई जरूरत नहीं होती.'
दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर आतंकी नर्क में भी छिपे होंगे तो भी उनको नहीं छोड़ा जाएगा. लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि देश में जब पुलवामा (Pulwama), पठानकोट और उरी हमले हुए तब वो कहां थे ? हम इस तरह के हमलों से छुटकारा पाने में सक्षम क्यों नहीं थे ?'
यह भी पढ़ें- हिंदुत्व तक ही सीमित साध्वी प्रज्ञा अब पहुंचीं मुस्लिमों के बीच, दिया ऐसा संदेश
कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता ने आगे कहा कि हिंदु, मुस्लिम, सिख और ईसाई भाई-भाई हैं. उन्होंने कहा, 'ये लोग हिंदुओं से कह रहे हैं कि तुम खतरे में हो एक हो जाओ. मैं उन्हें बताना चाहता हूं इस देश को मुस्लिमों ने 500 साल तक चलाया. किसी धर्म को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. धर्म बेचने वाले लोगों से सावधान रहो.'
इस दौरान दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने पब्लिक से पूछा कि आजकल Google पर टाइप करो Feku तो किसका फोटो आता है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि विश्व में इनकी शोहरत इस बात की है कि ऐसा झूठा प्रधानमंत्री (Prime Minister) किसी देश का नहीं है.
यह वीडियो देखें-
Source : News Nation Bureau