महाराष्ट्र चुनाव: दूसरी लिस्ट में बोरिवाली से इस नए चेहरे पर लग सकता है दांव, ऐलान जल्द

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद भाजपा ने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 79 मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है.. वहीं, 20 पुराने चेहरों को इस बार मौका नहीं दिया गया है. जिनको टिकट मिला है. उसमें 10 मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर भी मैदान में हैं.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
BJP22
Advertisment

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद भाजपा ने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में 79 मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट दिया गया है.. वहीं, 20 पुराने चेहरों को इस बार मौका नहीं दिया गया है. जिनको टिकट मिला है. उसमें 10 मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर भी मैदान में हैं. पहली सूची में मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से 14 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है. पार्टी की पहली सूची में मुंबई की तीन सुरक्षित सीटों पर किसी भी उम्मीदवार को नहीं उतारा गया है.  इसमें घाटकोपर ईस्ट और वर्सोवा के अलावा बोरिवाली विधानसभा सीट भी शामिल है. बोरिवाली सीट पर अभी तक नाम का ऐलान नहीं किया गया है. 


45बोरिवाली सीट पर स्नेहल शाह को मिल सकता है मौका

बोरिवली विधानसभा सीट भाजपा के लिए सबसे सुरक्षित सीट है. उत्तर मुंबई लोकसभा के अंतर्गत आने वाली बोरिवली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी को आम चुनाव में पार्टी के विधायक सुनील राणे ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को 1 लाख से ज्यादा वोटों की बढ़त दिलाई थी. इसके बावजूद भाजपा ने सुनील राणे को टिकट नही दिया है. सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पार्टी सुनील राणे की जगह यहां से नए और युवा चेहरे को मैदान में उतारेगी. 

 

इनकी भी चर्चा 

वैसे तो बोरिवाली विधानसभा सीट पर कई उम्मीदवारों के नामों की चर्चा जोरों पर चल रही है, लेकिन स्नेहल शाह का नाम सबसे ऊपर है. स्नेहल युवा चेहरा हैं। जिन्हें भाजपा विधानसभा चुनाव में बोरिवाली विधानसभा सीट से मौका दे सकती है। स्नेहल शाह की बात करे तो भाजपा जैन सेल के महाराष्ट्र प्रदेश जॉइंट सेक्रेटरी है। क्षेत्र सक्रिय रहती है. हाल ही में आदिवासी, बौद्ध,जैन, गुजरती, दलित, उत्तर भारतीय समाज के लोगों ने पत्र लिखकर स्नेहल शाह के नाम पर अपना समर्थन दिया है.


इस लोकसभा में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं

 

भाजपा ने 2019 में विधानसभा चुनाव में समर्थन करने वाली तीन निर्दलीय विधायकों को भी टिकट दिए हैं. गौरतलब है कि 288 विधासनभा सीट में से भाजपा ने 99 सीटों पर उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. अब बाकी सीटों पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी जल्द ही नामों का ऐलान करेंगे. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा 164 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. 105 सीटें जीती थी. इस साल हुए लोकसभआ चुनाव मे विपक्षी गठबंधन ने 48 में 30 सीटें जीती थी. भाजपा 23 सीटों से 9 सीटों पर सिमट गई थी. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

 

election
Advertisment
Advertisment
Advertisment