Advertisment

Maharashtra Jharkhand Election live: एग्जिट पोल सामने आए, महायुति गठबंधन सबसे आगे, 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान

Maharashtra Jharkhand Election 2024 live updates: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोट पड़ चुके हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और केरल की कुल 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो चुका है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Voting today

महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान जारी (Social Media)

Advertisment

Maharashtra Jharkhand Election 2024 live updates: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग खत्म हो गई. दोनों राज्यों में मतदान सुबह 7 बजे प्रक्रिया शुरू हुई. झारखंड में आज (बुधवार) को दूसरे चरण का मतदान हो गया है. इस चरण में राज्य की कुल 38 सीटों के लिए वोटिंग हुई. जबकि महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर वोट डाले जा चुके हैं. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और केरल उपचुनाव के लिए भी आज वोट डाले गए हैं.

15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी आज

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ आज उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हुआ है. इसके साथ ही महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी आज उपचुनाव हुआ. बता दें कि झारखंड में पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. प्रथम चरण में कुल 43 सीटों के लिए वोट डाले गए थे. जबकि राज्य की बाकी यानी 38 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. वहीं सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 23 नवंबर यानी शनिवार को आएंगे.

ये भी पढ़ें: बिना शादी के पिता बना ये एक्टर, एक्टिंग में फ्लॉप होकर भी करता हैं करोड़ों की कमाई, जानें इस एक्टर के बारे में

यूपी की इन सीटों पर डाले गए वोट

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में  विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो चुका है. राज्य की कुल 9 सीटों के लिए आज वोटिंग होनी है. इन सीटों में अम्बेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर नगर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं. राज्य की 9 विधानसभा सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी : सिर्फ गेहूं, चना और चावल ही नहीं, ये चीजें भी मिलेंगी मुफ्त, सरकार की घोषणा के बाद खुशी से नाचने लगे लोग

महाराष्ट्र में कौन कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव

महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाडी के बीच टक्कर है. इस चुनाव में भाजपा 149 सीटों पर तो शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ी है, जबकि अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 59 सीटों के लिए चुनावी मैदान में थे. वहीं विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ी. वहीं 50 से ज्यादा सीटों पर दोनों शिवसेना के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में थे. वहीं 37 सीटों पर दोनों एनसीपी के प्रत्याशी आमने-सामने थी.

  • Nov 20, 2024 19:16 IST
    पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में महायुति को 175 से अधिक सीटें

    पीपुल्स पल्स के जो एग्जिट पोल सामने आए हैं, उसमें महायुति को 175 से 195 सीटें मिलने का अनुमान है. एमवीए को 85 से 112 और अन्य को 07 से 12 सीटें मिल सकती हैं. 



  • Nov 20, 2024 19:13 IST
    महायुति को 150 से 170 सीटों का अनुमान

    एग्जिट पोल में महायुति को 150 से 170 सीटें, एमवीए को 69 से 121 और अन्य को 12 से 29 सीटें मिलने का अनुमान है. 



  • Nov 20, 2024 18:30 IST
    झारखंड: दूसरे चरण में कुल मतदान 67.59 फीसदी

    झारखंड के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल मतदान 67.59 फीसदी हुआ. 



  • Nov 20, 2024 18:17 IST
    वोटिंग खत्म, थोड़ी देर में आएगा एग्जिट पोल 

    महाराष्ट्र में मतदान खत्म हो गया है. यहां मतदान केंद्रों पर लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे. वहीं थोड़ी ही देर में एग्जिट पोल जारी होंगे. 



  • Nov 20, 2024 18:00 IST
    महाराष्ट्र में शाम पांच बजे तक 58.22 फीसदी मतदान

    महाराष्ट्र में शाम पांच बजे तक 58.22 फीसदी वोटिंग हुई है. यहां सबसे अधिक गढ़चिरौली में 69.63 और सबसे कम मुंबई सिटी में 49.07 फीसदी वोटिंग हुई है. झारखंड में शाम पांच बजे तक 67.59 फीसदी मतदान होगा.



  • Nov 20, 2024 17:42 IST
    झामुमो उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने किया मतदान

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से झामुमो की प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा, लोगों ने विकास का रास्ता चुना है. वे अपना वोट डाल रहे हैं. अब वोटिंग का कुछ समय बचा है. 23 नवंबर को परिणाम सामने आ जाएंगे. मैं खासतौर गांडेय की जनता का आभारी हूं. मैं जहां भी जाती हूं, मुझे उनका प्यार मिल रहा है. 



  • Nov 20, 2024 17:10 IST
    अंतिम पलों में मतदान प्रतिशत में होगी बढ़ोतरी

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी किरन कुलकर्णी का कहना है कि एक बजे तक महाराष्ट्र में अनुमानित मतदान प्रतिशत करीब 32 फीसदी है. ऐतिहासिक रुझानों के अनुसार, अंतिम क्षणों में मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है. उन्हें विश्वास है कि इस  बार पिछली बार से अधिक मतदान होगा. 



  • Nov 20, 2024 16:38 IST
    मतदान करने पहुंचे उद्योगपति मुकेश अंबानी  

    महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्योगपति मुकेश अंबानी ने वोटिंग की. उनके साथ बेटे अनंत अंबानी और आकाश अंबानी भी थे. बहू श्लोका मेहता ने भी मतदान किया. 



  • Nov 20, 2024 16:05 IST
    महाराष्ट्र में करीब 45 और झारखंड में 61 फीसदी वोटिंग 

    महाराष्ट्र में तीन बजे तक 45.53 फीसदी वोटिंग हुई. गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 62.99 फीसदी और सबसे कम ठाणे में 38.94 फीसदी वोटिंग हुई. झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान में दोपहर तीन बजे तक 61.47 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. 



  • Nov 20, 2024 15:17 IST
    वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचीं अभिनेत्री पूनम ढिल्लों

    Maharashtra Jharkhand Election live: महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान हो रहा है. इस बीच अभिनेत्री पूनम पूनम ढिल्लों भी वोट डालने पहुंचीं.



  • Nov 20, 2024 15:12 IST
    अभिनेता जुनैद खान ने भी डाला वोट

    Maharashtra Jharkhand Election voting live updates: फिल्म अभिनेता आमिर खान के बेटे और एक्टर जुनैद खान ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. मतदान के बाद वह अपनी उंगली पर लगे स्याही के निशान को दिखाते नजर आए.



  • Nov 20, 2024 15:10 IST
    गीतकार जावेद अख्तर ने डाला वोट

    Maharashtra Jharkhand Election 2024 live updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान गीतकार जावेद अख्तर भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

     



  • Nov 20, 2024 15:07 IST
    अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने डाला वोट

    Maharashtra Jharkhand Election voting live updates: महाराष्ट्र में भले ही कम मतदान हो रहा हो लेकिन बॉलीवुड सितारों में वोट डालने के लिए भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. इस बीच फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Nov 20, 2024 15:04 IST
    फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी किया मतदान

    Maharashtra Jharkhand Election live: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.



  • Nov 20, 2024 15:02 IST
    वोट डालने पहुंचे सिंगर शंकर महादेवन

    Maharashtra Jharkhand Election 2024 live updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने अपने परिवार के साथ मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Nov 20, 2024 15:00 IST
    निर्देशक रोहित शेट्टी ने भी किया मतदान

    Maharashtra Jharkhand Election voting live updates: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और केरल में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Nov 20, 2024 14:57 IST
    सिंगर राहुल वैद्य ने पत्नी संग डाला वोट

    Maharashtra Jharkhand Election live: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच बॉलीवुड सिंगर राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला, मतदान के बाद राहुल वैद्य ने कहा कि हर नागरिक, हर मुंबईकर, हर महाराष्ट्रकर की ये जिम्मेदारी है कि वे घर से बाहर आएं और वोट डालें.



  • Nov 20, 2024 14:43 IST
    अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी डाला वोट

    Maharashtra Jharkhand Election live updates: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने भी वोट डाला. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.



  • Nov 20, 2024 14:37 IST
    फिल्म एक्टर रणबीर कपूर ने किया मतदान

    Maharashtra Jharkhand Election live: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंंने बांद्रा वेस्ट के पाली हिल इलाके के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा के ये हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है कि हम वोट करें, इसलिए आइए और वोट कीजिए.



  • Nov 20, 2024 14:13 IST
    फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी डाला वोट

    Maharashtra Jharkhand Election voting live updates: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Nov 20, 2024 14:10 IST
    फिल्म एक्टर सोहेल खान ने भी किया मतदान

    Maharashtra Jharkhand Election live: सलमान खान के भाई और एक्टर सोहेल खान में वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. मतदान के बाद वह अपनी उंगली पर लगे स्याही के निशान को दिखाते नजर आए.



  • Nov 20, 2024 14:07 IST
    फिल्म अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने किया मतदान

    Maharashtra Jharkhand Election live updates: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच फिल्म अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर भी वोट डालने पहुंचींय. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान के बाद वह अपनी उंगली पर लगे स्याही के निशान को दिखाती नजर आईं.



  • Nov 20, 2024 13:56 IST
    झारखंड में दोपहर एक बजे तक 47.92 प्रतिशत मतदान, महाराष्ट्र में 32.18 फीसदी पड़े वोट

    Maharashtra Jharkhand Election live: महाराष्ट्र और झारखंड में जारी मतदान के बीच चुनाव आयोग ने दोपहर एक बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक झारखंड में दोपहर एक बजे तक 47.92 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि महाराष्ट्र में 32.18 फीसदी वोट पड़े हैं. इस दौरान महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सबसे ज्यादा 50.89 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि सबसे कम मुंबई सिटी में 27.73 फीसदी वोट पड़े हैं.



  • Nov 20, 2024 13:48 IST
    फिल्म निर्देशक राकेश रोशन ने किया मतदान

    Maharashtra Jharkhand Election 2024 live updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भले ही कम मतदान हो रहा हो, लेकिन बॉलीवुड से जुड़े कलाकात जमकर मतदान के लिए पोलिंग बूथ्स पर पहुंच रहे हैं. फिल्म डायरेक्टर राकेश रोशन भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Nov 20, 2024 13:46 IST
    बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बेटी ईशा देओल के साथ किया मतदान

    Maharashtra Jharkhand Election live: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच मथुरा से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी वोट डाला. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल भी नजर आईं.



  • Nov 20, 2024 13:42 IST
    अभिनेत्री रकुल प्रीत और जैकी भागनानी ने डाला वोट

    Maharashtra Jharkhand Election voting live updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकार जमकर मतदान कर रहे हैं. इस बीच अभिनेत्री रकुल प्रीत और जैकी भागनानी भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मुंबई के एक पोलिंट बूथ पर वोट डाला.



  • Nov 20, 2024 13:40 IST
    एनसीपी नेता प्रफुल पटेल ने डाला वोट

    Maharashtra Jharkhand Election 2024 live updates: महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. राजनेता और फिल्म अभिनेता भी वोट डालने पहुंच रहे हैं. इस बीच एनसीपी नेत प्रफुल पटेल भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने गोंडिया के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Nov 20, 2024 13:38 IST
    गायक कैलाश खैर ने किया मतदान, बोले- ये हर भारतीय के लिए एक त्योहार

    Maharashtra Jharkhand Election live updates: झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच बॉलीवुड की तमाम हस्तियां भी मतदान करने पहुंच रही हैं. गायक कैलाश खैर ने भी वोट डाला. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंन कहा कि ये भारत का एक बड़ा पर्व है. जिसपर हमें गर्व है.



  • Nov 20, 2024 12:56 IST
    फिल्म अभिनेता तुषार कपूर ने डाला वोट

    Maharashtra Jharkhand Election live: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच फिल्म अभिनेता तुषार कपूर भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला, मतदान के बाद वह अपनी उंगली पर लगे स्याही के निशान को दिखाता नजर आया.



  • Nov 20, 2024 12:53 IST
    शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी डाला वोट

    Maharashtra Jharkhand Election 2024 live updates: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी भी वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.मतदान के बाद वह अपनी उंगली पर लगे स्याही के निशान को दिखाती नजर आईं.

     



  • Nov 20, 2024 12:47 IST
    वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे फिल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा

    Maharashtra Jharkhand Election live: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच फिल्म जगत से जुड़े सितारे भी पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. फिल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने भी वोट डाला. वह मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.



  • Nov 20, 2024 12:38 IST
    अभिनेता अनुपम खेर ने डाला वोट

    Maharashtra Jharkhand Election live updates: फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मतदान के लिए अच्छे इंतजाम किए गए हैं. प्रजातंत्र के महोत्सव में हर किसी को भाग लेना चाहिए.



  • Nov 20, 2024 12:35 IST
    गीतकार गुलज़ार और उनकी बेटी, निर्देशक मेघना गुलज़ार ने भी किया मतदान

    Maharashtra Jharkhand Election 2024 live updates: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग भी जमकर मतदान कर रहे हैं. गीतकार गुलजार और उनकी बेटी निर्देशक मेघना गुलजार ने भी वोट डाला. उन्होंने मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया.



  • Nov 20, 2024 12:32 IST
    फिल्म अभिनेता सुनील सेट्टी ने भी डाला वोट

    Maharashtra Jharkhand Election voting live updates: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच फिल्म अभिनेता सुनील सेट्टी ने भी वोट डाला. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. मतदान के बाद वह अपनी उंगली पर लगे स्याही के निशान को दिखाते नजर आए.



  • Nov 20, 2024 12:28 IST
    फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी डाला वोट

    Maharashtra Jharkhand Election live: महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग जारी है. इस बीच फिल्म अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी मतदान किया. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.



  • Nov 20, 2024 12:26 IST
    फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने भी किया मतदान

    Maharashtra Jharkhand Election 2024 live updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां जमकर वोटिंग कर रही हैं. इस बीच फिल्म निर्देशक सुभाष घई भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.



  • Nov 20, 2024 12:24 IST
    गुरदासपुर के पोलिंग बूथ पर भिड़े आप और कांग्रेस कार्यकर्ता

    Punjab By Elections 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ पंजाब में उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच गुरदासपुर में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई. जानकारी के मुताबिक, गांव डेरा पथाना के पोलिंग बूथ पर कांग्रेस और आप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस दौरान कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौके पर मौजूद थे. बता दें कि पंजाब में डेरा बाबा नानक सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है.



  • Nov 20, 2024 12:21 IST
    बंचित बहुजन अघाड़ी अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने किया मतदान

    Maharashtra Jharkhand Election voting live updates: महाराष्ट्र में बहुत धीमा मतदान देखने को मिल रहा है. इस बीच बंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने अकोला के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Nov 20, 2024 12:18 IST
    वोट डालने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे

    Maharashtra Jharkhand Election live: महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे भी वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने जलगांव के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे एक ही दिन शनिवार को जारी किए जाएंगे.



  • Nov 20, 2024 12:15 IST
    वोट डालने पहुंचीं दिग्गज अभिनेत्री शुभा खोटे

    Maharashtra Jharkhand Election 2024 live updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए फिल्म स्टार्स का पोलिंग बूथ पहुंचना जारी है. इस बीच दिग्गज अभिनेत्री शुभा खोटे भी वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Nov 20, 2024 12:12 IST
    अभिनेत्री निकिता दत्ता ने डाला वोट

    Maharashtra Jharkhand Election voting live updates: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. इस बीच अभिनेत्री निकिता दत्ता भी वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Nov 20, 2024 12:11 IST
    अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी किया मतदान

    Maharashtra Jharkhand Election live: महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. राज्य में सुबह 11 बजे तक 18.14 फीसदी मतदान हुआ है. इस बीच फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला.



  • Nov 20, 2024 11:56 IST
    बीजेपी नेता कीरीट सोमैया ने परिवार संग किया मतदान

    Maharashtra Jharkhand Election voting live updates: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच बीजेपी नेता किरीट सोमैया भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने मुंबई के नीलम नगर, मुलुंद के एक मतदान केंद्र पर परिवार संग वोट डाला.



  • Nov 20, 2024 11:53 IST
    केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने डाला वोट

    Maharashtra Jharkhand Election live: महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने पुणे के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Nov 20, 2024 11:51 IST
    सीएम शिंदे ने परिवार संग किया मतदान

    Maharashtra Jharkhand Election live updates: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी वोट डालने पहुंचे. उन्होंने ठाणे के एक मतदान केंद्र पर परिवार संग वोट डाला. मतदान के बाद वह अपने हाथ की उंगली पर लगे स्याही के निशान को दिखाते नजर आए.

     



  • Nov 20, 2024 11:46 IST
    शिवसेना उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने किया मतदान

    Maharashtra Jharkhand Election live: महाराष्ट्र, झारखंड में विधानसभा चुनाव तो अन्य चार राज्यों में उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इस बीच शिवसेना उम्मीदवार और सांसद मिलिंद देवड़ा ने भी वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों को बाहर आकर वोट करना चाहिए, भारी संख्या में वोट करना चाहिए. वोटिंग हर एक का अधिकार और कर्तव्य है.



  • Nov 20, 2024 11:37 IST
    आदित्य ठाकरे ने डाला वोट, लोगों से की मतदान की अपील

    Maharashtra Jharkhand Election live: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे और वर्ली से शिवसेना के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने भी मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील भी की.



  • Nov 20, 2024 10:53 IST
    यूपी में उपचुनाव के दौरान हंगामा, मीरापुर में पुलिस पर किया गया पथराव

    Maharashtra Jharkhand Election live: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ-साथ आज उत्तर प्रदेश में भी उपचुनाव हो रहे हैं. इस बीच मुजफ्फरनगर के मीरापुर में मतदान के दौरान हंगामे की खबर है. बताया जा रहा है कि ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया है. इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को दौड़ा दिया. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ-साथ एसएसपी भी मौजूद हैं.



  • Nov 20, 2024 10:48 IST
    उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने डाला वोट, नागपुर में किया मतदान

    Maharashtra Jharkhand Election live: महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने भी वोट डाला. उन्होंने नागपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. बता दें कि बीजेपी ने उन्हें नागपुर साउथ-वेस्ट सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.



  • Nov 20, 2024 10:35 IST
    महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने किया मतदान

    Maharashtra Jharkhand Election 2024 live updates: महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भी वोट डाला. उन्होंने मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया. कांग्रेस ने उन्हें सकोली सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.



BJP Assembly Elections 2024 Jharkhand Assembly jharkhand assembly elections 2024 Jharkhand Assembly Election 2024 Maharashtra assembly elections 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment